सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में  आतंकवादियों(Terrorist) के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 5 जवानों के बाद सुरक्षाबल आतंकवादियों के खिलाफ लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। इस बीच शोपियां(Shopian) में हुए एनकाउंटर में तीन आंतकवादियों को मार गिराया गया।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकवादियों(Terrorist) के खिलाफ 'युद्धस्तर' पर 'सफाई अभियान' छेड़ दिया गया है। सुरक्षाबलों ने शापियां(Shopian) में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें कि सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है। (File Photo)

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: आतंक के खिलाफ दूसरे ऑपरेशन में एक और सैनिक घायल, सुबह पांच जांबाज हुए थे शहीद

रेहड़ी वाली की हत्या करने वाला आतंकवादी भी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा(LeT) के तीन आतंकवादियों को मारा गया है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है। इसने बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या की थी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कश्मीरियों का प्रदर्शन, बोले- पंडितों के लिए अलग राज्य बनाए सरकार, इधर, जम्मू में फिर आतंकी हमला...

अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। वहीं, अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों के लिए शह मिली है। कहा जाता है कि सर्दियों से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ बढ़ जाती है। आतंकवादी अब सिख और हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, ताकि घाटी में दहशत फैले।

यह भी पढ़ें-Jammu and Kashmir: कश्मीरी पंडितों पर हमले के बाद घाटी में लगातार सर्चिंग, 2 आतंकवादी ढेर

पांच जवान हुए थे शहीद
सोमवार को LOC(Line of Control) पर पुंछ के सूरनकोट में सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी सीमापार से घुसपैठ करने वाले हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान मुठभेड़ में भारत ने अपने पांच बहादुर जवान खो दिए थे। इनमें पंजाब के कपूरथला जिले के माना तलवंडी गांव के रहने वाले नायब सूबेदार जसविंदर सिंह(जेसीओ), पंजाब के गुरदासपुर जिले के चाल्हा गांव के रहने वाले नायक मनदीप सिंह, पंजाब के रोपड़ जिले के पंचन्द्रा गांव के रहने वाले सिपाही गज्जन सिंह, यूपी के शाहजहांपुर जिले के अख्तयारपुर धवकल गांव के रहने वाले सिपाही सरज सिंह और केरल के कोल्लम जिले के ओदानवट्टम गांव के रहने वाले सिपाही वैशाख एच शामिल थे।

pic.twitter.com/JenbwsGytF