आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में ISI और LTTE आतंकियों के शामिल होने का आरोप है। मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और निगरानी बढ़ा दी गई है। एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं।
Tirupati Gets Bomb Threat: तिरुपति मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल में दावा किया गया है कि इसमें ISI और LTTE से जुड़े आतंकी शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने मंदिर और आसपास के इलाकों में निगरानी और सुरक्षा के उपाय कड़े कर दिए हैं। मामले की जांच चल रही है और पुलिस एजेंसियां भक्तों की सुरक्षा पक्की करने में जुटी हैं ताकि कोई भी अनहोनी न हो। डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्तों को भी तलाशी के लिए तैनात किया गया है।
धमकी वाले ईमेल में क्या लिखा था?
अधिकारियों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा था, "हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पाक ISI सेल और पूर्व-LTTE कैडरों के बीच हाल ही में एक सांठगांठ हुई है। इन्हें मिस्टर डेविडसन देवसिरवथम IPS ने अपनी पत्नी की ट्रैवल एजेंसी के जरिए नकली पासपोर्ट मुहैया कराए हैं, जब वह ADGP इंटेलिजेंस थे। उन्हें भारत के सबसे पवित्र स्थल पर इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए मोसाद द्वारा कोसोवा में हनी ट्रैप किया गया था। तिरुपति में पवित्र इस्लामी शुक्रवार को धमाके, तमिलनाडु के मुद्दों को तिरुपति में लाने के लिए खेद है!"

चेन्नई एयरपोर्ट पर बम की झूठी धमकी से आधी रात को मचा हड़कंप
गुरुवार आधी रात को चेन्नई एयरपोर्ट मैनेजर के ऑफिस में एक अनजान ईमेल आया, जिसमें बम धमाके की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा था कि कूड़ेदानों में शक्तिशाली विस्फोटक छिपाए गए हैं जो फट जाएंगे। इस मैसेज से हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट अधिकारियों ने फौरन चेन्नई एयरपोर्ट डायरेक्टर को जानकारी दी। इसके बाद एक इमरजेंसी सुरक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें एयरपोर्ट के बड़े अधिकारी, BCAS, CISF, एयरलाइन के लोग और एयरपोर्ट पुलिस शामिल हुए। फैसला हुआ कि पूरे एयरपोर्ट को लॉकडाउन कर सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'खाड़ी से होकर गुजरता है कराची जाने का रास्ता', पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने दी बड़ी चेतावनी
एयरपोर्ट में आने वाली गाड़ियों को रोककर उनकी जांच की गई। यात्रियों की अतिरिक्त जांच हुई और कूड़ेदानों, पार्सल और सामान की बारीकी से जांच की गई। आधी रात से सुबह तक चली तलाशी में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि यह पहले की तरह ही एक झूठी धमकी थी। चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है और धमकी देने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू हो गई है। इस घटना की वजह से सुबह तक एयरपोर्ट पर तनाव और अफरातफरी का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें- "हमने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4 से 5 F-16 विमान मार गिराए...." एयर फोर्स चीफ ने किया बड़ा खुलासा
