ये हैं भारत के 10 फेमस समर हॉलीडे डेस्टिनेशन
Famous holiday destinations of India for summers: मनाली, लद्दाख, कश्मीर और ऊटी जैसे हिल स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं। यहां खूबसूरत वादियां और रोमांचक एक्टिविटीज आपका इंतजार कर रही हैं।

मनाली, हिमाचल प्रदेश
अपनी हरी-भरी घाटियों और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए जाना जाने वाली मनाली गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां पैराग्लाइडिंग और व्हाइट वाटर राफ्टिंग जैसे कई गेम होते हैं।
लद्दाख, जम्मू और कश्मीर
लेह, लद्दाख सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यह जम्मू और कश्मीर का एक क्षेत्र है और हिमालय के पश्चिमी भाग में स्थित है।
कश्मीर (श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम)
अक्सर "धरती पर स्वर्ग" के रूप में जाना जाने वाला कश्मीर पहाड़ और खूबसूरत झीलों के लिए फेमस है।
ऊटी, तमिलनाडु
'हिल स्टेशनों की रानी' के रूप में जाना जाने वाला ऊटी, तमिलनाडु में स्थित है। यहां सुंदर झीलें और हरी-भरी हरियाली देखने को मिलती है।
नैनीताल, उत्तराखंड
यह खूबसूरत हिल स्टेशन नैनी झील के आसपास स्थित है और पहाड़ों से घिरा हुआ है। गर्मियों के महीनों के दौरान घूमने के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन है।
कुर्ग, कर्नाटक
अक्सर "भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाने वाला कुर्ग अपने कॉफी बागानों और धुंध भरी पहाड़ियों के लिए फेमस है।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
अपने चाय के बागानों और हिमालय के शानदार नजारों के लिए फेमस दार्जिलिंग गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को की विश्व हेरिटेज साइट है।
औली, उत्तराखंड
औली सर्दियों में स्कीइंग के लिए बेस्ट है। यहां से हिमालय का काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। यह ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीनों के लिए एकदम सही जगह है।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
योगा कैपिटल ऑफ वर्ल्ड के रूप में जाना जाने वाला ऋषिकेश अध्यात्म के लिए फेमस है। इसके साथ ही यहां व्हाइटवाटर राफ्टिंग जैसे कई खेल होते हैं।
गंगटोक, सिक्किम
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में कंचनजंगा रेंज के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं। इस वजह से यह गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

