सार

Craziest Divorce Reasons in India : भारत में तलाक के कई तलाक के कारण इतने अजीबोगरीब रहे हैं कि सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। कहीं दिनभर मैगी-लड्डू खिलाने तो कहीं चेहरे पर मुंहासों के कारण शादी तोड़ने की अर्जी दे दी गई।

Shocking Divorce in India : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 4 साल बाद तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce) हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद फैमिली कोर्ट ने इस पर अपनी मुहर लगा दी। दोनों में 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी पर सेटलमेंट हुआ है। चहल-धनश्री के डिवोर्स के बीच देश में सबसे अजीबोगरीब तलाक की चर्चाएं भी बढ़ गई हैं। भारत में तलाक के 10 ऐसे अनोखे मामले सामने आए हैं, जिनके कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

1. पति के शरीर से बदबू तो पत्नी ने मांगा तलाक 

कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जहां शादी के सिर्फ 40 दिन बाद पत्नी ने तलाक की मांग कर डाली थी। उसका आरोप था कि पति साफ-सफाई से नहीं रहता है, उससे शरीर से बदबू आती है। जब फैमिली काउंसलिंग सेंटर में पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह महीने में सिर्फ एक या दो बार ही नहाता है। हफ्ते में एक बार गंगाजल छिड़कता था। हालांकि, काउंसलिंग सेंटर ने उन्हें दोबारा से बातचीत की सलाह दी थी।

2. पत्नी खिलाती मैगी, पति ने मांगा तलाक 

कर्नाटक के बल्लारी के एक शख्स ने तो अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वह अच्छी तरह खाना नहीं बना पाती थी और सुबह-दोपहर, शाम में सिर्फ मैगी ही बनाकर खिलाती थी। इससे वह इतना परेशान हो गया कि उसने पत्नी से तलाक ले लिया।

3. सुबह-शाम लड्डू खिलाने पर तलाक 

यूपी के ही मेरठ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की याचिका दायर की। पति का आरोप था कि पत्नी एक तांत्रिक की बातों को मानती है और उसके कहने पर दिन में सिर्फ लड्डू खिलाती है। पति को चार लड्डू सुबह और चार लड्डू शाम को देती थी। इसके अलावा कुछ भी खाने को नहीं देती थी। इससे तंग आकर पति ने 10 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया।

4. प्यार करने पर तलाक 

यूपी के ही संभल जिले में 2020 में एक महिला ने शरिया अदालत में अपने पति से तलाक लेने की अर्जी लगाई। कारण बेहद चौंकाने वाला था। महिला का कहना थाकि पति उससे कभी झगड़ा ही नहीं करता है। सिर्फ प्यार ही प्यार करता है। इसलिए वह इस रिश्ते से तंग आ गई है। हालांकि, कोर्ट उसकी अर्जी नहीं मानी और तलाक देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद महिला पंचायत पहुंची।

5. UPSC की तैयारी करने पर तलाक 

साल 2019 में भोपाल की एक महिला ने अपने पति से सिर्फ इसलिए तलाक लेने की अर्जी दी, क्योंकि पति UPSC एग्जाम की तैयारी में इतना बिजी था कि वह पत्नी पर ध्यान ही नहीं दे पा रहा था। हालांकि, परिवार काउंसलिंग की मदद से दोनों में सुलह कराई गई।

6. बीवी को मुंहासे, पती ने तोड़ी शादी 

मुंबई में पत्नी के चेहरे पर मुंहासे निकलने से परेशान एक शख्स ने कोर्ट में शादी तोड़ने की अर्जीलगा दी। उसका कहना था कि हनीमून के दौरान पत्नी के मुंहासे देख वह सदमें में था, जिससे वह आगे रिश्ता नहीं चला सकता है। पत्नी को एक्ने वल्गेरिस नाम की बीमारी थी, जिसे पत्नी ने पति से छिपाकर रखा था, जिसकी वजह से कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी थी।

7. पत्नी के खाने में मां जैसा स्वाद नहीं तो तलाक 

साल 2012 में मुंबई कोर्ट में तलाक का एक मामला आया। जिसमें पति ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग करते हुए कहा कि उसके हाथो में मां के हाथों जैसा स्वाद नहीं। पति का कहना था कि वह इतना खराब खाना बनाती है कि कोई उल्टी कर दे।

8. चाय बनाने से इनकार तो तलाक 

साल 1980 में इलाहाबाद कोर्ट में एक मामला आया, जिसमें पत्नी के अपने पति के दोस्त के लिए चाय बनाने से मना कर दिया था, जिसके बाद पति ने शादी तोड़ने का फैसला लिया। एक वजह ये भी थी कि पत्नी ने उसे बताए बिना अबॉर्शन करवा लिया था। कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी थी।

9. पत्नी हर समय करती फिजिकल होने की बात 

मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी में बताया कि उसकी पत्नी हर समय फिजिकल होना चाहती है। बीमार होने या किसी काम को करने या फिर घर में गेस्ट के आने पर भी पत्नी नहीं मानती थी। इसकी वजह से पति की मानसिक और शारीरिक हालत खराब होने लगती थी। कोर्ट ने इसे क्रूरता माना और तलाक की अर्जी स्वीकार की।

10. रोटी की साइज सही न होने पर तलाक 

मार्च 2018 में पुणे कोर्ट में तलाक का एक चौंकाने मामला सामने आया। इसमें तलाक की मांग कर रही पत्नी का कहना थाकि पति उसे एक खास साइज की रोटी बनाने के लिए मजबूर करता है। रोटी की साइज छोटी या बड़ी होने पर सजा दी जाती है। पति घर के बाहर के कामों के लिए पत्नी से एक्सेल शीट भरवाता था।