पीएम मोदी आज दिल्ली में 11,000 करोड़ की लागत से बने अर्बन एक्सटेंशन रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। वहीं, नासा का एक्सिओम-4 मिशन पूरा कर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्वदेश लौट आए हैं। पढ़िए आज 8 बजे तक की 5 बड़ी खबरें।

एक्सटेंशन और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में अर्बन एक्सटेंशन रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। ये दोनों परियोजनाएं लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी हैं। यूईआर-2 सड़क सिंघु बॉर्डर को सीधे आईजीआई एयरपोर्ट से जोड़ेगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और बाहरी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

दिल्ली में यमुना नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान के करीब पहुंचने वाला है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा।

ग्वालियर में बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया विमान की दूसरी बार सुरक्षित लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे एक विमान ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहली कोशिश में लैंड नहीं किया और एक चक्कर लगाया। इसके बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पायलटों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के तौर पर ‘गो अराउंड’ करने की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहें।

अपने वतन लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला नासा के एक्सिओम-4 मिशन को पूरा करके भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए कौन होगा बीजेपी का Mr.भरोसेमंद?

कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा, दिसंबर के बाद डीके शिवकुमार संभालेंगे कर्नाटक की कमान

कर्नाटक कांग्रेस विधायक बसवराजू वी. शिवगंगा ने शनिवार को बड़ा दावा किया कि उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिसंबर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, डीके शिवकुमार ने इस बयान को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन बताया और कहा कि विधायक शिवगंगा को इसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा।