Morning Roundup: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच अलर्ट जारी किया गया है और स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 'बिग बॉस 19' में पहले दिन ही ड्रामा और एविक्शन ने दर्शकों को चौंका दिया। पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें।
पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ,सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए जम्मू संभाग के आठ जिलों में रेड अलर्ट और कश्मीर के तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है। हालातों को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।
आज से थाईलैंड में तीन दिवसीय रक्षा सम्मेलन, CISC आशुतोष दीक्षित रहेंगे हिस्सा
थाईलैंड में तीन दिवसीय रक्षा सम्मेलन का आयोजन शुरू हो गया है, जिसमें भारत की ओर से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है।
बंगाल की खाड़ी में तूफान, हिमाचल में रेड अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे 12-24 घंटे में तटीय इलाकों और समंदर में लो प्रेशर बनेगा। इस वजह से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।
बिग बॉस शो से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, एविक्शन के साथ आया चौकाने वाला ट्विस्ट
बिग बॉस 19 शुरू होते ही कंटेस्टेंट का ड्रामा शुरू हो गया है। कंटेस्टेंट्स की बहस और गेम लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। दूसरे दिन ही बिग बॉस ने सीजन का पहला एविक्शन घोषित कर दिया। इस फैसले ने कंटेस्टेंट्स और दर्शकों दोनों को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील- त्योहारों में मेड इन इंडिया सामान खरीदें, समृद्ध होगा देश
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ का नोटिफिकेशन किया जारी
अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने इसका ड्राफ्ट नोटिस जारी किया। यह कदम रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के बीच उठाया गया है। बचा दें कि यह टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे 25% से बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की थी।
