आज पीएम मोदी बोधगया में 13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। आइए जानते हैं सुबह 8 बजे तक की 5 बड़ी अपडेट्स।
बोधगया से पीएम मोदी आज करेंगे 13,000 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोधगया पहुंचेगे और 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वहां मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी मगध विश्वविद्यालय परिसर में राजग कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों का पर आज होगा फैसला
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। इससे पहले 14 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की विशेष बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंबई में आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुंबई में कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस वजह से शहर में जलभराव हो सकता है और सड़क, हवाई व रेल यातायात प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज कोलकाता को बड़ा तोहफा देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता दौरे पर रहेंगे और शहर को 5200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें नए मेट्रो रूट और कोना एक्सप्रेसवे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: TCS Layoffs: कर्मचारियों का दावा- 30 हजार नौकरियां गईं, कंपनी ने किया साफ इनकार
