एशियानेट न्यूज पोर्टल पर पढ़ें 22 सितंबर 2024 की देश-विदेश की प्रमुख और बड़ी खबरें। जानिए ताजा अपडेट्स सिर्फ एक क्लिक में…
अमेरिका के अलबामा में शनिवार रात सामूहिक गोलीबारी की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
इजरायली सेना ने रामल्लाह स्थित अल जजीरा के ऑफिस पर छापा मारा। इसे 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। सैनिकों ने अल जजीरा के कर्मचारियों से कहा कि सारे कैमरे लेकर चले जाओ।
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी की। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 376 रन बनाए। बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 149 रन बना सके। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 287 रन बनाए। बांग्लादेशी बल्लेबाज दूसरी पारी में 234 रन ही बना सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्राचीन चांदी की हाथ से उकेरी गई ट्रेन का मॉडल गिफ्ट किया। यह विंटेज मॉडल एक दुर्लभ और असाधारण कृति है। इसे महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किया है।
नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को पेपर-मैचे बॉक्स में पश्मीना शॉल भेंट की। पश्मीना शॉल लद्दाख के ऊंचे इलाकों में पाई जाने वाली चंगथांगी बकरी से मिले ऊन से तैयार की जाती है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर गैस सिलेंडर रखकर बड़ा हादसा कराने की कोशिश की गई। सिलेंडर को देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। इससे हादसा टल गया।
चेन्नई में डिप्रेशन से पीड़ित 38 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्तिकेयन ने आत्महत्या कर ली। उसने खुद को करंट लगाकर मार डाला। उसने पहले काम के दबाव के कारण परेशान होने की शिकायत की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.