MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • न्यूज
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • News Roundup: पिता ने कर्ज नहीं चुकाया तो बेटी को उठाया, भारत ने ट्रंप-पुतिन वार्ता को सराहा

News Roundup: पिता ने कर्ज नहीं चुकाया तो बेटी को उठाया, भारत ने ट्रंप-पुतिन वार्ता को सराहा

16 August 10 Big News: US राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन के अलास्का समिट का भारत ने स्वागत करते हुए सराहनीय कदम बताया। मुंबई में बड़ा हादसा होते होते बचा जब इंडिगो फ्लाइट की टेल रनवे से टकरा गई। ECI पहली बार बिहार वोटर लिस्ट पर प्रेसवार्ता करने जा रहा।

6 Min read
Author : Dheerendra Gopal
| Updated : Aug 16 2025, 10:34 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110
1. ट्रंप पुतिन वार्ता को भारत ने बताया सराहनीय कदम
Image Credit : X@WhiteHouse

1. ट्रंप-पुतिन वार्ता को भारत ने बताया सराहनीय कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई ऐतिहासिक मुलाकात पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर कहा कि यह कदम यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को समाप्त करने की दिशा में सराहनीय है। मंत्रालय ने साफ कहा कि आगे का रास्ता केवल संवाद (Dialogue) और कूटनीति (Diplomacy) से ही निकल सकता है।

210
2. पिता ने कर्ज नहीं चुकाया तो 8 में पढ़ने वाली बेटी को उठाया
Image Credit : social media

2. पिता ने कर्ज नहीं चुकाया तो 8 में पढ़ने वाली बेटी को उठाया

प्रकाशम ज़िले के चिमाकुर्थी मंडल में एक व्यक्ति ने आठवीं कक्षा की एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया ताकि उसके पिता पर 5 लाख रुपये का कर्ज़ चुकाने का दबाव बनाया जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तिरुपति निवासी आर ईश्वर रेड्डी के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तिरुपति में मज़दूरी करते हुए श्रीनिवास राव ने आरोपी ईश्वर रेड्डी से 5 लाख रुपये उधार लिए थे। राव यह रकम चुकाने में नाकाम रहा इसलिए रेड्डी ने अपनी बेटी को निशाना बनाने का फैसला किया।

310
3. मुंबई में इंडिगो फ्लाइट के साथ हादसा होते होते बचा
Image Credit : Social media

3. मुंबई में इंडिगो फ्लाइट के साथ हादसा होते होते बचा

मुंबई में शनिवार को खराब मौसम के बीच एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। IndiGo Airbus A321 विमान (IndiGo Airbus A321) के साथ एक बार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, विमान जब रनवे पर उतरने ही वाला था तो पायलट ने Go-Around Manoeuvre किया लेकिन इसी दौरान विमान का Tail रनवे से टकरा गया।

410
4. राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारियां पूरी, कल होगा आगाज
Image Credit : Asianet News

4. राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारियां पूरी, कल होगा आगाज

चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख से ज़्यादा लोगों के नाम हटा दिए हैं। इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत भारत गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा 17 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करेगी। बारुण में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राहुल ज़िला मुख्यालय के रमेश चौक पहुंचेंगे। यहां उनकी शाम 7:30 बजे एक जनसभा होगी। जनसभा के बाद राहुल सड़क मार्ग से अंबा के बभंडीहा जाएंगे जहां वे खेल के मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।

510
5. राहुल गांधी की यात्रा के दिन चुनाव आयोग ने भी प्रेस कांफ्रेंस का ऐलान किया
Image Credit : ANI

5. राहुल गांधी की यात्रा के दिन चुनाव आयोग ने भी प्रेस कांफ्रेंस का ऐलान किया

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को घोषणा की कि वह रविवार 17 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय मीडिया सेंटर रायसीना रोड पर होगी। दरअसल, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों और फिर से बिहार वोटर लिस्ट में 65 लाख नाम काटने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आयोग को आड़े हाथों लेने के बाद चुनाव एजेंसी सक्रिय हुई है। आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ आदेश दिया कि वह अपनी वेबसाइट पर मंगलवार से पहले सभी काटे गए 65 लाख नामों को प्रकाशित करे और उनके नाम के आगे नाम काटे जाने का कारण भी बताए। आयोग को फटकारते हुए कोर्ट ने यह भी कहा था कि हर व्यक्ति अपना नाम आसानी से खोज सके इसके लिए एपिक नंबर से भी सर्च का प्रावधान हो न कि पीडीएफ फाइल अपलोड की जाए।

610
6. फतेहपुर में मंदिर-मकबरा विवाद के बाद तनावपूर्ण माहौल
Image Credit : Social Media

6. फतेहपुर में मंदिर-मकबरा विवाद के बाद तनावपूर्ण माहौल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंदिर-मकबरा विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जिले के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। 11 अगस्त को इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद जिले में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन 7 जिलों, लखनऊ, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती फतेहपुर में की है। पुलिस ने शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है और मकबरे की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ा पहरा है। पीएसी के जवान हेलमेट और लाठियों के साथ मौजूद हैं और स्मोक गन से लैस पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

710
7. द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर रिलीज
Image Credit : instagram

7. द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर रिलीज

'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त 2025 को जारी किया गया। विवेक ने ट्विटर पर 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'डायरेक्ट एक्शन डे (16 अगस्त 1946) के पीड़ितों की याद में। मैं आप सबके सामने पेश कर रहा हूं 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर। हिंदू नरसंहार पर बनी अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म। ये 5 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्लीज हमें आशीर्वाद दें।'

810
8. NCERT के कोर्स में बंटवारा का अध्याय जुड़ा, कांग्रेस को दोषी करार दिया
Image Credit : Getty

8. NCERT के कोर्स में बंटवारा का अध्याय जुड़ा, कांग्रेस को दोषी करार दिया

आजादी के 78 साल बाद भी भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 के लिए दो नए स्पेशल मॉड्यूल जारी किए हैं। इन मॉड्यूल्स में बताया गया है कि किस तरह 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे ने लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी और हमें उस समय से क्या सीख लेनी चाहिए। एनसीईआरटी के इन मॉड्यूल्स में साफ लिखा है कि भारत का बंटवारा किसी एक शख्स की वजह से नहीं हुआ था, बल्कि इसके लिए तीन पक्ष जिम्मेदार थे-बंटवारे की मांग रखने वाले मोहम्मद अली जिन्ना, इस मांग को स्वीकार करने वाली कांग्रेस पार्टी, इसे लागू करने वाले लॉर्ड माउंटबेटन।

910
9. शुभांशु शुक्ला के भारत वापसी का शेड्यूल आया
Image Credit : Ministry of Education/X

9. शुभांशु शुक्ला के भारत वापसी का शेड्यूल आया

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी रविवार को होने वाली है। लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला, देश के दूसरे एस्ट्रोनॉट हैं जो अंतरिक्ष में गए हैं। axiom 4 mission पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहकर लौटे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली आने के बाद वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे साथ ही नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह लखनऊ जाएंगे। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सफल Axiom-4 Mission से लौटने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं। विमान से मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि दिल में भावनाओं का मिश्रण है। दोस्तों और परिवार से मिलने की खुशी है लेकिन उस टीम को छोड़ने का दुख भी जो इस मिशन के दौरान मेरा परिवार बनी। उन्होंने अपने कमांडर पेगी व्हिटसन का हवाला देते हुए कहा कि Spaceflight में केवल एक ही स्थायी चीज़ है – बदलाव (Change)।

1010
10. IMD ने जारी किया 18 अगस्त तक का बारिश का अलर्ट
Image Credit : ANI

10. IMD ने जारी किया 18 अगस्त तक का बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी तेज बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने 18 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

About the Author

DG
Dheerendra Gopal
धीरेंद्र गोपाल। 2007 से पत्रकारिता कर रहे हैं, 18 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी में काम कर रहे हैं। पूर्व में अमर उजाला से करियर की शुरुआत करने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स और राजस्थान पत्रिका में रिपोर्टिंग हेड व ब्यूरोचीफ सहित विभिन्न पदों पर इन्होंने सेवाएं दी हैं। राजनीतिक रिपोर्टिंग, क्राइम व एजुकेशन बीट के अलावा स्पेशल कैंपेन, ग्राउंड रिपोर्टिंग व पॉलिटिकल इंटरव्यू का अनुभव व विशेष रूचि है। डिजिटल मीडिया, प्रिंट और टीवी तीनों फार्मेट में काम करने का डेढ़ दशक का अनुभव।
राष्ट्रीय समाचार
खेल समाचार
बिहार चुनाव २०२५
यूपी समाचार

Latest Videos
Recommended Stories
Recommended image1
पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
Recommended image2
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Recommended image3
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
Recommended image4
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
Recommended image5
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
NEWS
Hindi NewsLatest News in HindiWorld News in HindiBreaking News in HindiTechnology News in HindiAuto News in HindiToday News in HindiNational News in Hindi
SPORTS
Sports News in HindiCricket News in Hindi
ENTERTAINMENT
Bollywood News in HindiEntertainment News in HindiTV News in HindiSouth Cinema NewsBhojpuri News
BUSINESS
Business News in HindiMoney News in Hindi
CAREER
Sarkari NaukriSarkari YojanaCareer News in Hindi
ASTROLOGY
Aaj Ka RashifalRashifal in HindiTarot Card ReadingNumerology in HindiReligion News in Hindi
STATES
Rajasthan News in HindiUP News in HindiUttarakhand News in HindiDelhi News in HindiMaharashtra News in HindiPunjab News in HindiMP News in HindiBihar News in HindiJharkhand News in HindiHaryana News in HindiChhattisgarh News in Hindi
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved