- Home
- National News
- 24 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: जेडीयू सांसद गिरधारी यादव को नोटिस, ऑन कैमरा ड्रग्स ले रहा पुलिसवाला
24 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: जेडीयू सांसद गिरधारी यादव को नोटिस, ऑन कैमरा ड्रग्स ले रहा पुलिसवाला
24 July 10 Big News: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर चुनाव आयोग पर सवाल करने वाले जेडीयू सांसद गिरधारी यादव को नीतीश की पार्टी ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। पंजाब में कैमरा के सामने ड्रग्स ले रहे पुलिसवाले पर कार्रवाई की गई है।

1. ऑन कैमरा ड्रग्स ले रहा था पुलिस का जवान, वीडियो वायरल
पंजाब पुलिस के एक जवान का ड्रग्स लेते हुए एक वीडियो आज सामने आया और ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक चारपाई पर बैठकर सिगरेट सुलगाते और कश लगाते हुए दिखाई दे रहा है और एक दूसरा व्यक्ति वीडियो बना रहा है। जवान होशियारपुर के एक सीनियर नेता का गनमैन है। उसका नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है। एसएसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की है।
2. यूके में जॉब पा सकेंगे इंजीनियर, योगा टीचर्स
भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 2025 के बाद भारत के IT, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज, मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और प्रोफेशनल सर्विस सेक्टर्स में काम करने वाले युवाओं को यूके में 2 साल तक बिना स्थानीय ऑफिस के काम करने की सुविधा मिलेगी। इससे हर साल करीब 60,000 युवाओं को लाभ मिलेगा। कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड काम करने वाले भारतीय शेफ, योगा टीचर्स, म्यूज़िशियन और परफॉर्मिंग आर्टिस्ट्स को भी मौका मिलेगा। इन पेशेवरों को UK की सोशल सिक्योरिटी पेमेंट से भी तीन साल तक छूट मिलेगी। इस समझौते से भारत में ब्रिटेन के कई प्रोडक्ट्स जैसे कि व्हिस्की, चॉकलेट, बिस्किट्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, कॉस्मेटिक्स और कारों की कीमतें कम हो जाएंगी।
3. अहमदाबाद क्रैश के चार दिन बाद 112 पायलट्स हुए बीमार
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही Air India के Boeing 787-Dreamliner विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने देश को हिला दिया। हादसे में 274 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। इस दर्दनाक घटना का सीधा असर देश की प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के पायलट्स पर भी पड़ा। क्रैश के ठीक चार दिन बाद बड़े पैमाने पर पायलट्स ने बीमार होने की सूचना दी। गुरुवार को संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Aviation Minister Ram Mohan Naidu) ने बताया कि 61 कमांडर और 51 फ्लाइट ऑफिसर ने उसी दिन छुट्टी के लिए आवेदन दिया था।
4. दिल्ली हाईकोर्ट में तीन जजों ने ली शपथ
दिल्ली हाईकोर्ट में तीन जजों ने शपथ ले ली है। तीनों जजों के शपथ के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब 43 हो गई है। तीनों नए जज पहले दिल्ली की जिला अदालतों में काम कर रहे थे। अब उन्हें पदोन्नति देकर दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 60 है।
5. आयोग पर सवाल करने वाले जेडीयू सांसद गिरधारी यादव को नोटिस
चुनाव आयोग के मतदाता सूची संशोधन (SIR) के खिलाफ बयान देने और आरजेडी-कांग्रेस की लाइन पर चलने पर जेडीयू सांसद गिरधारी यादव पर कार्रवाई हो सकती है। जेडीयू ने गिरधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले में उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। सोमवार को बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग को बिहार के इतिहास और भूगोल की जानकारी नहीं है। उन्होंने मतदाता सूची संशोधन का विरोध किया था और इसे रोकने की मांग की थी। गिरधारी यादव ने कहा था कि यह (एसआईआर) हम पर जबरन थोपा गया है।
6. अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी का रेड
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार 24 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत देशभर में 35 जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई यस बैंक (Yes Bank) लोन स्कैम से जुड़ी हुई है जिसमें अनिल अंबानी ग्रुप (RAAGA) की कंपनियों पर करीब 3,000 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रकम 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से लोन के रूप में मिली थी जिसे शेल कंपनियों और ग्रुप एंटरप्राइजेज में घुमाकर इस्तेमाल किया गया।
7. एशिया कप 2025 सितंबर में होगा
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच ना खेलने के फैसले के बीच एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मेगा लीग की मेजबानी यूएई करने वाला है। एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर के महीने में होने वाला है। यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग जैसी टीमें शामिल होगी।
8. मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में आरोपियों के बरी होने पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि फिलहाल आरोपियों को फिर से जेल नहीं भेजा जाएगा। उनकी रिहाई पर कोई रोक नहीं है। साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर उनकी तरफ से जवाब मांगा है।
9. जोमैटो अपनी 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस को देगा विस्तार
जोमैटो अपनी टेन मिनट एंबुलेंस सर्विस को विस्तार देने जा रही है। Zomato के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने गुरुवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक अहम अपडेट साझा करते हुए बताया कि कंपनी अब अपनी 10 मिनट इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को मजबूत करने के लिए इन-हाउस पैरामेडिक ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रही है। उन्होंने लिखा कि यह हमारी सबसे कठिन और संसाधन-गहन चुनौतियों में से एक है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।
10. क्रिकेटर पर लड़की से रेप का केस
भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल सीजन 18 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। जयपुर के सांगानेर सदर थाने में उनके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत एक और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले इसी महीने गाजियाबाद में भी एक युवती ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जयपुर केस में पीड़ित लड़की की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है जिसके चलते पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। आरोप है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का सपना दिखाकर नजदीकियां बढ़ाई और 11-12 अप्रैल 2025 की रात को जयपुर के एक होटल में बुलाकर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि उसकी पारिवारिक और भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर यह सब हुआ।