सार

देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत मजबूत स्थित में पहुंचता जा रहा है। देश में अब तक Covid 19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा  96.43 करोड़ के पार पहुंच गया है।

नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े Covid 19 vaccination अभियान ने एक नई ऊंचाई हासिल कर ली है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 50,63,845 खुराकें लगाने के साथ आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 96.43 करोड़ (96,43,79,212) के नजदीक पहुंच गया। इसे 94,26,400 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

जानें देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 22,844 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,33,42,901 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.06 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है। लगातार 108 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।
 
यह भी पढ़ें-कोरोना कैसे फैला? आखिर इस जांच से क्यों कतरा रहा चीन, डब्ल्यूएचओ को फिर बोला- No

24 घंटे में मिले सिर्फ 15 हजार नए मिले
पिछले 24 घंटों में कुल 15,823 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,07,653 है, जो 214 में दिनों में न्यूनतम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.61 प्रतिशत हैं।

यह भी पढ़ें-मोदी Cabinet: अमृत 2.0 को 2025-26 तक के लिए अप्रूवल, 500 अमृत शहरों का होगा कायाकल्प

जांचें बढ़ाई गईं
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,25,399 जांच की गईं। भारत ने अब तक 58.63 करोड़ से अधिक (58,63,63,442) नमूनों की कोविड जांच की है।

यह भी पढ़ें-इस बार Navratri पर देवी पंडालों में देखें tragedy, इधर Corona ने रावण को संकट में डाल दिया

110 दिनों में पॉजिटिविटी रेट सबसे कम
एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 110 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.19 प्रतिशत है। वह भी पिछले 44 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 127 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।