Tragic Accident In Chhapra: बिहार में छपरा-सीवान NH-531 पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। चुनाव ड्यूटी पर जा रही CISF जवानों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 35 जवान घायल हो गए हैं।
Tragic Accident In Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर जा रहे CISF जवानों की बस छपरा-सीवान मार्ग पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हादसे का शिकार हो गई। यह घटना पाण्डेय छपरा गांव के पास रसूलपुर थाना क्षेत्र में हुई। यहां जवानों की बस को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।
बस में 40 जवान थे सवार
बस में करीब 40 जवान सवार थे, जिसमें 35 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 28 जवानों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया, जबकि बाकी 7 जवानों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही सारण के डीआईजी नीलेश कुमार, एसएसपी, एडीपीओ राजकुमार और स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: Durgapur case: MBBS छात्रा का दोस्त गिरफ्तार, हॉस्टल से बाहर बुलाकर किया पाप
दिल्ली से ट्रेन के जरिए सीवान स्टेशन पहुंचे थे जवान
एडीपीओ राजकुमार ने बताया कि घायल CISF जवान दिल्ली से ट्रेन के जरिए सीवान स्टेशन पहुंचे थे। वहां से उन्हें बस द्वारा छपरा जिले के डोरीगंज में चुनाव ड्यूटी के लिए ले जाया जा रहा था। हादसा छपरा-एकमा मार्ग पर उस समय हुआ, जब एकमा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चुनावी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जा रहे जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
