सार

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी पूरी जांच के बाद महुआ मोइत्रा केस में कार्रवाई करेगी।

Mahua Moitra case: तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा केस में चुप्पी तोड़ी है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी पूरी जांच के बाद महुआ मोइत्रा केस में कार्रवाई करेगी। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में सवाल करने का आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने कहा कि गौतम अडानी और पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए महुआ मोइत्रा ने संसद में बिजनेसमैन की शह पर आरोप लगाए हैं। उधर, बिजनेसमैन हीरानंदानी ने भी कथित तौर पर एफिडेविट देकर यह दावा किया है कि महुआ मोइत्रा उनके लिए संसद में प्रश्न पूछी हैं और वह लगातार उनसे लग्जरी आइटम्स और टर्स आदि के लिए डिमांड करती रही हैं। 

डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कब होगा महुआ मोइत्रा पर एक्शन

तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि मामले की जांच कर रहे संसदीय पैनल द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व अपने सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों के संबंध में उचित निर्णय लेगा। ओ'ब्रायन की टिप्पणी भाजपा के तृणमूल पर तीखे हमले के बीच आई है जिसमें कृष्णानगर सांसद के खिलाफ गंभीर आरोपों पर उसकी चुप्पी पर सवाल उठाया गया है।

लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने शुरू की है जांच

लोकसभा स्पीकर द्वारा महुआ मोइत्रा के मामले को एथिक्स कमेटी को भेजे जाने के बाद संसदीय जांच समिति ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने बताया कि उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी का हलफनामा कमेटी को मिला है। कमेटी को एफिडेविट में बताया गया है कि हीरानंदानी ने संसद में सवाल पूछने के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को रिश्वत दी थी। कमेटी सभी आरोपों की व्यापक जांच करेगी।

एथिक्स कमेटी के प्रमुख विनोद सोनकर ने बताया कि हमें दर्शन हीरानंदानी का हलफनामा मिला है। कमेटी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। दुबे को कमेटी के सामने सारे सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। सोनकर ने कहा कि समिति पहले दुबे के पत्र और हीरानंदानी के शपथ पत्र की जांच करेगी। इसके बाद हम महुआ मोइत्रा का पक्ष सुनेंगे जिन्होंने आरोपों का सख्ती से खंडन किया है और कहा है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

एफिडेविट में दर्शन हीरानंदानी ने लगाए हैं गंभीर आरोप

एफिडेविट में दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया कि उन्होंने सांसद महुआ मोइत्रा को उनकी संसद लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने और सदन में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत दी थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह अडानी समूह पर इसलिए हमला करना चाहती थीं ताकि वह प्रसिद्ध हो सकें।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर से की शिकायत

भाजपा के निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने आरोप लगाते हुए तृणमूल नेता पर संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन, सदन की अवमानना और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ओर गौतम अडाणी को बदनाम करने के लिए महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछे। सवाल पूछने के लिए उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी। निशिकांत दुबे के आरोप के बाद लोकसभा स्पीकर ने मामले की जांच को एथिक्स कमेटी को भेज दिया था।

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आखिरी लिस्ट घोषित: चार विधायकों के टिकट काटे, देखिए पूरी लिस्ट