सार

घटना 12 मार्च की है। जीआरपी अधिकारी ने कहा कि अमृतसर की रहने वाली महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ अमृतसर से कोलकाता जा रही थी।

TTE Urinated on woman in Train: एयर इंडिया की फ्लाइट के बाद अब भारतीय रेलवे में महिला यात्री पर पेशाब करने की घटना सामने आई है। अकाल तख्त एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला के सिर पर टीटीई ने पेशाब कर दिया। नशे में धुत टीटीई को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। घटना 12 मार्च की है। जीआरपी अधिकारी ने कहा कि अमृतसर की रहने वाली महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ अमृतसर से कोलकाता जा रही थी।

क्या है पूरी घटना?

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकाल तख्त एक्सप्रेस 12 मार्च को अमृतसर से कोलकाता जा रही थी। एक्सप्रेस के ए1 कोच में पीड़ित महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ सफर कर रही थी। रविवार की आधी रात को शराब के नशे में धुत एक टीटीई पहुंचा। उसने महिला पर पेशाब कर दिया। जीआरपी ने बताया कि टीटीई का नाम मुन्ना कुमार है और वह बिहार का रहने वाला है। घटना ट्रेन के लखनऊ पहुंचने से पहले की है। टीटीई ने जब महिला पर पेशाब किया तो वह चिल्लाने लगी। शोर सुनकर लोग जगे और शराबी टीटीई को पकड़ लिया। सोमवार (13 मार्च 2023) को जब ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पहुंची तो टीटीई को जीआरपी को सौंप दिया गया। टीटीई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फ्लाइट में पेशाब करने की कई घटनाएं...

किसी यात्री पर पेशाब करने की रेलवे में यह पहली घटना सामने आई है। हालांकि, फ्लाइट में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक एक शख्स ने एक महिला पर पेशाब कर दिया था। वेल्स फार्गो कंपनी के इंडिया वाइस-प्रेसिडेंट रहे शंकर मिश्रा को कंपनी ने फायर कर दिया। मामला जब तूल पकड़ा तो उसे दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। यह फ्लाइट न्यूयार्क से आ रही थी। ऐसी ही एक अन्य घटना में न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक छात्र ने कथित तौर पर फ्लाइट में एक को-फ्लायर पर पेशाब कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी पर BJP का चौतरफा हमला: UK में स्पीच देने को बताया भारत को बदनाम करने की साजिश, दूसरे दिन भी संसद नहीं चला

मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित