लाल किला ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर उन नबी 9 नवंबर की रात मेवात गया था। 10 नवंबर को सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली आया, मस्जिद और कनॉट प्लेस पहुंचा, फिर शाम 6:52 पर रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट कर खुद भी मारा गया।

Red Fort Blast Latest Updates: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक नया खुलासा हुआ है। सोमवार 10 नवंबर को लाल किले के पास ब्लास्ट से एक रात पहले आतंकी उमर उन नबी हरियाणा के मेवात गया था। टोल प्लाजा से रात 1 बजकर 36 मिनट पर वो विस्फोटक से भरी कार लेकर गुजरा था। जांच एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि आखिरी उमर ब्लास्ट से एक रात पहले आखिरी मेवात क्यों और किससे मिलने गया था?

क्या लगातार हो रही गिरफ्तारियों से डर गया था उमर?

19 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई गिरफ्तारियों के बाद इस आतंकी मॉड्यूल के लोगों में दहशत फैल चुकी थी। माना जा रहा है कि उमर उन नबी भी इससे डर गया था और विस्फोटकों से भरी कार को कहीं न कहीं छुपाने के लिए ठिकाना ढूंढ रहा था। इसी सिलसिले में वो हरियाणा के मेवात पहुंचा होगा। हालांकि, जांच के बाद ही असलियत सामने आ पाएगी।

10 नवंबर की सुबह दिल्ली में एंट्री ले चुका था आतंकी उमर

10 नवंबर यानी दिल्ली में ब्लास्ट वाले दिन सुबह करीब 8 बजे उसकी i20 कार बदरपुर बॉर्डर पर स्थित टोल से फरीदाबाद से दिल्ली की ओर आती दिखी थी। टोल प्लाजा पर उमर कई बार CCTV कैमरे की तरफ देखता है। यानी उसे अंदाजा था कि वो जांच एजेंसियों के निशाने पर है। इस दौरान उमर ने मास्क पहन रखा था।

दोपहर 12 बजे दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद पहुंचा था उमर

10 नवंबर की दोपहर 12 बजे आतंकी उमर पुरानी दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद गया था। यहां वो 10 मिनट तक रुका था। सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा साफ नजर आया है। फैज-ए-इलाही मस्जिद रामलीला मैदान के करीब तुर्कमान गेट के सामने स्थित है। सीसीटीवी फुटेज में वो मस्जिद के अंदर घुसता और बाहर निकलता नजर आया था।

दोपहर 2 बजे कनॉट प्लेस पहुंचा आतंकी उमर

आतंकी उमर 10 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे अपनी i-20 कार के साथ कनॉट प्लेस के पास दिखा। कनॉट प्लेस दिल्ली का दिल और सबसे हाई-प्रोफाइल इलाका माना जाता है। यहां से संसद भवन, इंडिया गेट और दूसरी बड़ी इमारतें बेहद नजदीक हैं। बता दें कि दिल्ली में ब्लास्ट करने से पहले उमर शहर के कई इलाकों में कार से घूमता रहा।

धमाके से पहले सुनहरी मस्जिद में रुका था उमर उन नबी

धमाके से कुछ देर पहले यानी शाम 6 बजकर 20 मिनट पर उमर लाल किला पार्किंग में लगे सीसीटीवी में दिखा। इससे पहले वो दोपहर 3 बजे से लेकर करीब सवा 6 बजे तक लाल किले के पास स्थित सुनहरी मस्जिद में रुका था। बाद में वो मस्जिद की पार्किंग से निकला और 6 बजकर 52 मिनट पर रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ट्रैफिक सिग्नल पहुंचा और कार को ब्लास्ट कर दिया।