सार

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर डिनर किया। इस संबंध में गांगुली ने कहा कि हमारी मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। वह अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं।

कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर पर डिनर किया। इस यात्रा को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई में मानद सचिव के रूप में गांगुली के सहयोगी हैं।

गृह मंत्री गांगुली के घर पर अंगरक्षकों से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे। सामने की सीट पर बैठे अमित शाह को देखने के लिए बाहर संकरी सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्होंने नमस्ते के भाव से लोगों का अभिवादन किया। बाद में शाह को गांगुली और उनके परिवार के सदस्यों के साथ खाने की मेज पर देखा गया।

गांगुली ने कहा मुलाकात का नहीं राजनीतिक मतलब 
49 वर्षीय गांगुली ने संवाददाताओं से कहा कि रात्रिभोज का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। वह अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं। वे कई बार मिल भी चुके हैं। गांगुली ने कहा कि हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। मैं उन्हें 2008 से जानता हूं। मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं। यह एक पुराना जुड़ाव है। मेनू में क्या था, इस पर गांगुली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ...घर जाकर देखेंगे। वह शाकाहारी हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गांगुली को अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के लिए किसी राजनीतिक एंगल से इनकार करना पड़ा है। पिछले साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें तब भी अमित शाह के साथ अपनी बैठक के बारे में बयान देना पड़ा था। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के अटकलों से इनकार किया था।

यह भी पढ़ें- अमित शाह की विजिट के बीच बंगाल में BJP कार्यकर्ता की मौत बनी रहस्य, इलेक्शन से अब तक 60 मर्डर

बंगाल की यात्रा पर हैं अमित शाह 
बता दें कि अमित शाह तीन दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। गुरुवार को अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून लागू होगा। शुक्रवार को अमित शाह ने कूच बिहार जिले में सीमा चौकी (BOP) जिकाबारी का दौरा किया और बीएसएफ कर्मियों के साथ बातचीत की।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी खत्म होने के बाद लागू होगा नागरिकता संशोधन कानून: अमित शाह