कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी खराब सेहत का जिक्र करते हुए कहा कि वह तब तक नहीं मरेंगे जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं देते। इस बयान पर अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। अपनी खराब सेहत को लेकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल मच गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे शर्मनाक बताया है।

खड़गे ने कहा था कि जब तक नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटा नहीं दूं मरने वाला नहीं हूं। इसपर अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी प्रार्थना है कि आप 2047 तक भारत को विकसित बनता देखने के लिए जिंदा रहें।

Scroll to load tweet…

अमित शाह बोले- विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जिंदा रहें खड़गे

अमित शाह ने लिखा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपमानजनक बातें कहकर अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बिना जरूरत के अपने निजी स्वास्थ्य मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घसीटा। कहा कि पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही दम तोड़ेंगे।"

उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है। वे लगातार उनके बारे में सोचते रहते हैं। जहां तक खड़गे के स्वास्थ्य की बात है। नरेंद्र मोदी और मैं प्रार्थना करता हूं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जिंदा रहें।”

जसरोटा में चुनावी रैली में बेहोश हो गए थे मल्लिकार्जुन खड़गे

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बेहोश हो गए थे। बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना भाषण फिर से शुरू किया। उन्होंने कहा, "मैं 83 साल का हो गया हूं। मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक (प्रधानमंत्री) मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। मैं आपकी बात सुनूंगा। मैं आपके लिए लड़ूंगा। मैं बात करना चाहता था, लेकिन चक्कर आने की वजह से बैठ गया हूं। कृपया माफ करें।"

Scroll to load tweet…

X पर खड़गे ने पोस्ट किया, "जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा। आपके के लिए लड़ूंगा।"