सार
केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर हाल ही में नागालैंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में दीमापुर पहुंचे। उन्होंने यहां बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए युवाओं को संबोधित किया।
दीमापुर। नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दीमापुर में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव-प्रचार किया। बता दें कि राजीव चंद्रशेखर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को ही दीमापुर पहुंच गए थे।
केंद्र सरकार युवाओं का भविष्य संवारने के लिए प्रयासरत :
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के युवाओं को कौशल प्रदान करके उनका भविष्य संवारने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा-नागालैंड में फिर भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन सरकार के सत्ता में आने पर युवाओं को कौशल विकास के बेहतर अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नागालैंड में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने का वादा किया, जिससे युवाओं को कौशल हासिल करने के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नागालैंड के हर जिले में बनेगा स्टार्टअप हब :
राजीव चंद्रशेखर ने कहा-आने वाले दिनों में नागालैंड के हर जिले में डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब बनेगा, जिससे राज्य के युवा स्टार्टअप पैदा करने के साथ ही खुद का कारोबार खड़ा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन सरकार के बीते पांच साल के कार्यकाल के दौरान नागालैंड का जितना विकास हुआ, उतना पिछले 6 दशकों में भी नहीं हुआ। उन्होंने प्रदेश में लोगों से शांत, प्रगति और निवेश का सिलसिला जारी रखने के लिए दोबारा भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की।
27 फरवरी को होगी वोटिंग :
राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को सुरुहुतो विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्री एच खेहोवी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने गांव के बुजुर्गों और भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। बता दें कि नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं चुनाव रिजल्ट 2 मार्च को आएंगे। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी यानी एनडीपीपी और भाजपा क्रमशः 40 और 20 सीटों की साझेदारी के साथ चुनाव मैदान हैं और जीत के प्रबल दावेदार हैं।
ये भी देखें :