सार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री (Belgium PM) से मुलाकात की है। उनके साथ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रहे। इस मीटिंग के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
Rajeev Chandrasekhar. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डेक्रू से मुलाकात की है। इंडिया-ईयू ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल की पहली मीटिंग से पहले इस मुलाकात के दौरान कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री की बेल्जियम पीएम के साथ मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई।
केंदीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विट किया कि बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डेक्रू के साथ मीटिंग हुई। इंडिया-ईयू ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल की पहली मीटिंग से पहले यह मुलाकात काफ महत्वपूर्ण रही। इस मीटिंग के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही सेमीकंडक्टर की उपलब्धता जैसे जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। तकनीकी और डिजिटल इंडिया के लिए सेमीकंडक्टर बेहद महत्वपूर्ण है और भारत इसकी उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
आईएमईसी डेलीगेशन से मिले राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आईएमईसी इंटरनेशनल डेलीगेशन से भी मुलाकात की है। जिसकी अध्यक्षता वीपी एंड सीओओ रूडी कार्टूवेल्स ने की। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विट किया कि हमारा फोकस एरिया सेमीकंडक्टर रहा। इस मीटिंग के दौरान भारती की जरूरतों को डेलीगेशन के सामने रखा गया। सेमीकंडक्टर के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को किस तरह से बढ़ाया जाए, यह भी चर्चा का विषय रहा।
यह भी पढ़ें