सार

आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 प्रदर्शनी के उद्घाटन पर पहुंचे थे। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने किया।

Rajeev Chandrasekhar on semi conductor: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि सेमीकंडक्टर जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर को पूर्व की सरकारों ने नजरंदाज किया जिसकी वजह से वह इस सेक्टर के अवसर का लाभ उठाने में विफल रहे। 70 सालों से दुनिया इस सेक्टर में प्रगति कर रही थी लेकिन हमारी पूर्व की सरकारें इसे नजरअंदाज करती रहीं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इस सेक्टर में भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।

आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 प्रदर्शनी के उद्घाटन पर पहुंचे थे। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने किया। चंद्रशेखर ने कहा कि गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 समिट होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्धाटन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

70 से इस सेक्टर को नजरअंदाज किया गया लेकिन अब मिल रहा प्रोत्साहन

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 70 साल से दुनिया में विभिन्न देश सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं लेकिन हमारा देश इस क्षेत्र में या तो असफल रहा या हमने इसे नजरंदाज किया। राज्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग तरीके से इस बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर को एक तरह से नजरंदाज किया या वो इसमें असफल रहे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह का प्रयास किया गया है जिससे बीते 15 महीने में इतनी प्रगति हुई है जितनी पिछले 70 साल में देखने को नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा कि सेमीकॉनइंडिया हमारे देश की टेक्नोलॉजी के वार्षिक कैलेंडर में महत्वपूर्ण इवेंट है। 15 महीने पहले 2022 में भारत का पहला सेमीकॉन इंडिया इवेंट बेंगलुरु में हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2021 में देश के सामने भारत को सेमीकंक्टर राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप सेमीकॉन इंडिया से पहले ही यहां फ्यूचर डिजाइन का पहला रोडशो किया था। उन्होंने बताया कि इस सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में डिजाइन इनोवेशन, रिसर्च, टैलेंट, पैकेजिंग और फैब एवं इनसे जुड़े सप्लाई चेन को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।

सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करने के इस प्रयास में गुजरात सरकार की साझेदारी की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी से छात्रों एवं युवाओं को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी में माइक्रॉन, अप्लायड मैटेरिल्स, लैम रिसर्च, इंटेल जैसी कंपनियों के अलावा आईआईटी मुंबई, आईआईएससी बेंगलुरु जैसे संस्थानों ने हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें:

Parliament Mansoon session: मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में कल विपक्षी दल पेश करेंगे अविश्वास प्रस्ताव