सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा पीएम के खिलाफ दिए गए बयान की याद दिलाई है।

 

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पीएम के पिता को लेकर अपमानजनक बातें की है। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने खड़गे के बयान के लिए कांग्रेस को घेरा है।

राजीव चन्द्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खड़गे का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ ही सोनिया गांधी के बयान की याद दिलाई है। उन्होंने लिखा, "सोनिया गांधी ने पहले उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी) को मौत के सौदागर की गाली दी। इसके बाद कांग्रेस परिवार के नेतृत्व में सभी आकार-प्रकार के कांग्रेसी साथियों ने बार-बार नरेंद्र मोदी के साथ दुर्व्यवहार किया। चायवाला कहकर उनका मजाक उड़ाया। उन्हें ताबूत में रखने की इच्छा व्यक्त की। अब खड़गे ने पीएम के पिता को लेकर गाली दी है।"

 

 

यह भी पढ़ें- 1962 की जंग में एयर फोर्स तैनात नहीं करना भारत को पड़ा भारी: राजीव चन्द्रशेखर

मंत्री ने आगे लिखा, "कांग्रेस को अस्वीकार करने और कांग्रेस मुक्त भारत के लिए बहुत सारे कारण हैं- झूठ, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, एक परिवार का शासन आदि। जब भी आप सोचते हैं कि कांग्रेस नीचे नहीं गिर सकती, वे हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं और और भी नीचे गिर जाते हैं।"

यह भी पढ़ें- मोदी ने की इजरायल-हमास जंग में आमलोगों की मौतों की कठोर निंदा, जानें PM ने और क्या कहा...