केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने एक्स पर इलस्ट्रेशन शेयर कर बताया है कि I.N.D.I की पाठशाला में क्या पढ़ाई हो रही है। 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर व्यंग्यपूर्ण लहजे में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I पर निशाना साधा है। उन्होंने एक इलस्ट्रेशन शेयर कर बताया है कि I.N.D.I की पाठशाला में क्या पढ़ाई हो रही है।

Scroll to load tweet…

इलस्ट्रेशन में सोनिया गांधी को टीचर के रूप में दिखाया गया है। बोर्ड पर लिखा है ABCD ऑफ I.N.D.I अलायंस। यहां A= Appeasement (तुष्टीकरण), B= Betrayal (विश्वासघात), C= Corruption (भ्रष्टाचार) और D= Dynasty (राजवंश) है। इलस्ट्रेशन में दिख रहा है कि क्लास के बच्चे (राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे) आपस में लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश का तंज- 'कांग्रेस की जाति जनगणना वाली मांग चमत्कार से कम नहीं'

यह भी पढ़ें- पीएम पीवीटीजी विकास मिशन का 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुरूआत