सार

देश में कोरोना संक्रमण के 90 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में सामने आ रहे हैं। इनमें केरल टॉप पर है, जबकि महाराष्ट्र अब तक टॉप-10 से बाहर नहीं निकल पाया है। देश में 24 घंटे में 40000 से अधिक केस मिले। हालांकि 42 हजार से अधिक रिकवर भी हुए। मौतें 623 हुईं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से गई नहीं है, जबकि तीसरी लहर की आशंका बनने लगी है। ऐसे में सावधानी ही बचाव का एकमात्र उपाय है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 40000 से अधिक नये मामले मिले। इस दौरान 42 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। देश में इसी दौरान 623 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हुआ। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.10% है।

देश का 90% संक्रमण 10 राज्यों में
देश में कुल मिले मामलों का 90% इन 10 राज्यों-केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में है। यानी इस समय देश में 4.24 लाख केस हैं, जिनमें से 90% से अधिक इन राज्यों में हैं। देश में अब तक 3.09 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ से अधिक ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.11 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-पूर्वोत्तर राज्य: कहां है मेरा टीका: मैं 10 दिनों से चक्कर काट रहा हूं, कोई नहीं बता रहा कि दूसरा डोज मुझे कब लगेगा?

केरल और महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत केस
देश के सिर्फ 2 राज्यों में पिछले 24 घंटे में मिले मामलों का 50 प्रतिशत से अधिक है। केरल में 14 हजार से अधिक, जबकि महाराष्ट्र में 7000 से अधिक नये मामले मिले। केरल में इस दौरान 124 लोगों, जबकि महाराष्ट्र में 196 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें-पूर्वोत्तर राज्य: PM ने हिल स्टेशनों और बाजार में उमड़ती भीड़ को माना खतरनाक, 16 को फिर 6 राज्यों की समीक्षा


देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 हुआ।  

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,15,501 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,59,73,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

pic.twitter.com/Mznt1jqcim