US Denies AMRAAM Missile Supply: अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए आधुनिक मिसाइलें देने से साफ इनकार कर दिया है। शुक्रवार को जारी बयान में अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को कुछ हथियार और उपकरण मिलेंगे, लेकिन उसे कोई नया हथियार नहीं दिया जाएगा।
US Denies AMRAAM Missile Supply To Pakistan: अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए आधुनिक मिसाइलें देने से इनकार कर दिया है। मीडिया में यह खबर आ रही थी कि अमेरिका पाकिस्तान को एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल देगा, लेकिन अमेरिका ने अब इसे साफ तौर पर नकार दिया है। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि 30 सितंबर को युद्ध विभाग ने कई देशों को हथियार और उपकरण बेचने की अनुमति दी थी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइलें मिलेंगी, लेकिन ऐसा कोई प्लान नहीं है। साथ ही पाकिस्तान की मौजूदा सैन्य क्षमताओं में कोई बढ़ोतरी करने का भी विचार नहीं है।
अमेरिका ने खबरों का किया खंडन
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) देने वाला है। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अमेरिकी रक्षा विभाग के एक हथियार अनुबंध में इन मिसाइलों के 35 खरीदारों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है। लेकिन अब इन खबरों का खंडन कर दिया गया है।अमेरिका ने साफ कर दिया है कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें: Gaza Peace Plan: पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात, गाजा में शांति की योजना के लिए दी बधाई
2007 में पाकिस्तान ने 700 AMRAAM मिसाइलें खरीदी थीं
पाकिस्तान को साल 2007 में अमेरिका से 700 AMRAAM मिसाइलें मिल चुकी हैं, जो उसने अपने एफ-16 लड़ाकू विमानों के लिए खरीदी थीं। यह उस समय हवा से हवा में मार करने वाली AMRAAM मिसाइलों का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर था। नई डील की बातें इस समय इसलिए उठीं क्योंकि सितंबर में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।
