सार
जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आने वाले हैं। आसमान से लेकर जमीन तक उनकी सुरक्षा के लिए बेहद खास इंतजाम किए जाते हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेने भारत आने वाले हैं। वह सात सितंबर को ही भारत आ जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया में सबसे अधिक सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति हैं। बाइडेन की भारत यात्रा के दौरान आकाश से लेकर जमीन तक बेहद खास इंतजाम किए जाएंगे।
बाइडेन की सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस द्वारा की जाती है। वह जहां भी जाते हैं सीक्रेट सर्विस के जवान उनके साथ होते हैं। भारत की यात्रा के दौरान भी सीक्रेट सर्विस के कमांडो बाइडेन के साथ रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए यूएस की खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं।
आईटीसी मौर्या होटल में ठहरेंगे बाइडेन
जो बाइडेन दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल के 14वें फ्लोर के प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे। उनके ठहरने के दौरान होटल के चप्पे-चप्पे पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कमांडो की नजर होगी। हर फ्लोर पर सीक्रेट सर्विस के जवान तैनात रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास लिफ्ट लगाया जा रहा है। अमेरिकी सरकार ने होटल के करीब 400 कमरों को बुक कराया है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य इसी होटल में ठहरेंगे।
अपनी कार 'द बीस्ट' में सफर करेंगे बाइडेन
आमतौर पर जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री दूसरे देश जाते हैं तो वहां की सरकार द्वारा उनके लिए कार की व्यवस्था की जाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं होती। अमेरिका के राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं अपने काफिले की कारें साथ ले जाते हैं। इसमें सबसे खास कार 'द बीस्ट' भी शामिल है। अमेरिका के राष्ट्रपति विदेश यात्रा पर निकलते हैं तो उनके विमान एयरफोर्स वन के साथ कई और मालवाहक विमान उड़ते हैं। इन विमानों में सुरक्षा बलों के जवान, गाड़ियां और सुरक्षा से संबंधी उपकरण होते हैं।
भारत यात्रा के दौरान जो बाइडेन अपनी खास कार 'द बीस्ट' में सफर करेंगे। इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित कार कहा जाता है। इसे बम या गोली के हमला होने पर सुरक्षा देने के लिए बनाया गया है। इसके टायर ऐसे हैं कि फटने के बाद भी तेज रफ्तार से कार को भगाया जा सकता है। 9 टन तक वजन वाले इस कार में सात लोग सवार हो सकते हैं। इसमें राष्ट्रपति के साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कमांडो सवार होते हैं।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा करेंगे NSG के जवान, स्नाइपर के जिम्मे होगा ये काम
एयर फोर्स वन विमान से भारत आएंगे बाइडेन
जो बाइडेन अपने खास विमान एयर फोर्स वन में सवार होकर दिल्ली आएंगे। इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान कहा जाता है। इस विमान को मिसाइल हमले से बचाव की क्षमता से लैस किया गया है। यह बोइंग 747-200B विमान है जिसे बहुत अधिक कस्टमाइज किया गया है। इस विमान में हवा में इंधन भरने की सुविधा है। इससे विमान का रेंज असीमित सीमा तक बढ़ जाता है।