सार

I.N.D.I.A के प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जब मीडिया ने पीएम चेहरा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास तो बहुत च्वाइस है। लेकिन बीजेपी के पास कोई च्वाइस नहीं है।

Akhilesh Yadav on PM face of I.N.D.I.A: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश की 26 विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आकर I.N.D.I.A गठबंधन बना चुकी हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ बने I.N.D.I.A के पीएम चेहरा को लेकर अब सवाल होने लगे हैं। I.N.D.I.A के प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जब मीडिया ने पीएम चेहरा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास तो बहुत च्वाइस है। लेकिन बीजेपी के पास कोई च्वाइस नहीं है।

क्या कहा अखिलेश यादव ने?

अजमेर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा के सवाल पर कहा कि हमारे पास तो बहुत चॉइस हैं। आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगी, बुजुर्ग प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे, आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है।

अखिलेश यादव बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पीएम के चेहरा वाले बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर ट्रोल किया जा रहा है। ट्वीटर पर डॉ.सैयद रिजवान अहमद नाम के एक यूजर ने सपा मुखिया का बयान शेयर कर लिखा है कि यह प्रधानमंत्री पद की बात कर रहे या मसाज पार्लर की। बैंगकॉक वाली चाहिए या थाईलैंड वाली।

 

 

एक दूसरे यूजर प्रणव सिरोही ने ट्वीट किया...प्रधानमंत्री का पद न हुआ, मानो कपड़े की कोई दुकान हो गई।

 

 

सोशल तमाशा नाम वाले यूजर हैंडल से वीडियो शेयर कर ट्वीट किया कि...I.N.D.I.A दुकान का सेल्समेन अपना प्रोडक्ट बताते हुए...हमारे दुकान में हर तरह के भ्रष्ट पीएम उम्मीदवार मिलते है।

यह भी पढ़ें:

नागालैंड पुलिस शस्त्रागार से राइफल, गोला-बारूद चुराकर मणिपुर हिंसा में किया जा रहा इस्तेमाल: इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन आरोपी अरेस्ट