वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच की पहली तस्वीर वायरल, जानें खासियत
| Published : Sep 01 2024, 11:41 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की अपार सफलता के बाद, केंद्र सरकार वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेनों को लॉन्च करेगी।
इस रिपोर्ट के बाद, वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच की तस्वीरें वायरल हुईं। स्लीपर कोच में सीटें कैसी दिखेंगी, इसकी जानकारी मिली।
स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु के BEML यूनिट में तैयार की गई है। आज बेंगलुरु के BEML यूनिट में भारत की पहली वंदे भारत प्रोटोटाइप स्लीपर ट्रेन का अनावरण किया गया।
31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।
जहां वंदे मेट्रो ट्रेनें 100-250 किमी के रूट पर चलेंगी, वहीं वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 1,000 किमी के दायरे में चलेंगी।
इस ट्रेन में 24 कोच होंगे और ट्रेन के तेज संचालन के लिए दोनों तरफ इंजन होगा। इसके अलावा, प्रत्येक सीट पर चार्जिंग स्लॉट, सीसीटीवी कैमरा, यात्रियों के लिए सूचना टीवी, बायो टॉयलेट होगा। खास बात यह है कि इसमें वंदे भारत की तरह ऑटोमैटिक दरवाजे भी होंगे।