Vantara Clean Chit Report: CITES ने जामनगर स्थित अनंत अंबानी के वंतारा प्रोजेक्ट को क्लीन चिट देते हुए कहा कि यह दुनिया के बेहतरीन वाइल्डलाइफ कंजरवेशन मॉडलों में से एक है। यहां के एनिमल रेस्क्यू और मेडिकल सुविधाएं इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की हैं।
Vantara CITES Report: दुनियाभर में वन्यजीवों की सुरक्षा पर नजर रखने वाली संस्था CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora) ने गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा प्रोजेक्ट को क्लीन चिट दे दिया है। इतना ही नहीं संस्था ने इसके एक्सीलेंट मैनेजमेंट और संरक्षण कार्यों की तारीफ की है। CITES ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि वनतारा और उससे जुड़ी दोनों संस्थाएं ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (GZRRC) और राधा कृष्णा टेंपल एलीफेंट वेलफेयर ट्रस्ट (RKTEWT) अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम कर रही हैं।
जानवरों के लिए बना 5-स्टार रेस्क्यू सेंटर
CITES की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, जामनगर का वनतारा सेंटर किसी भी आधुनिक वाइल्डलाइफ फैसिलिटी से कम नहीं है। यहां जानवरों के लिए मॉडर्न इनक्लोजर्स (Modern Enclosures, एडवांस मेडिकल केयर (Advanced Medical Care) और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट रिहैबिलिटेशन सुविधाएं उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां वेटरनरी साइंस में कई अहम माइलस्टोन हासिल किए गए हैं, जिन्हें अब ग्लोबल साइंटिफिक कम्युनिटी के साथ साझा करने की सिफारिश की गई है।
भारत के वाइल्डलाइफ रेगुलेशन को भी सराहना
CITES ने माना कि भारत का वन्यजीव सुरक्षा और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क अब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि भारत ने GZRRC और RKTEWT द्वारा किए गए सभी एनिमल इंपोर्ट प्रोसेसेज को पूरी तरह लीगल और ट्रांसपेरेंट रखा है।
CITES की जांच में क्या निकला?
जांच में पाया गया कि सभी जानवर वैध CITES एक्सपोर्ट या री-एक्सपोर्ट परमिट के तहत भारत लाए गए। किसी भी एनिमल को बिना ऑथराइजेशन नहीं लाया गया। कोई भी कमर्शियल इरादा (जैसे खरीद-फरोख्त) नहीं पाया गया और सबसे अहम कैमरून से चिंपैंजी इंपोर्ट की प्रक्रिया दस्तावेजों में पारदर्शिता की कमी के कारण रद्द कर दी गई। यह दिखाता है कि अनंत अंबानी के वनतारा और उससे जुड़ी संस्थाएं 'कंजर्वेशन फर्स्ट' की पॉलिसी पर काम कर रही हैं।
अब ग्लोबल मॉडल बनेगा भारत का प्रोजेक्ट
CITES ने वंतारा को वाइल्डलाइफ कंजरवेशन का नया इंटरनेशनल बेंचमार्क बताया है। यह सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल सेंटर बन सकता है। पहले भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भी वंतारा को क्लीन चिट दी थी और अब CITES की रिपोर्ट ने उस फैसले को और मजबूती दी है।
इसे भी पढ़ें- वनतारा मिशन के पीछे है अनंत अंबानी के बचपन की यह घटना, जानिए पब्लिक एंट्री क्यों नहीं
इसे भी पढ़ें- Anant Ambani के वनतारा पर हर महीने कितनी रकम होती है खर्च
