सार
VARANASI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने वाराणसी सीट पर नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने करीब डेढ़ लाख के मार्जिन से जीत भले ही दर्ज कर ली हो लेकिन पिछले आंकड़ों के मुकाबले ये मार्जिन बहुत कम है।
VARANASI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने वाराणसी सीट पर नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से 2019 में हारे हुए उम्मीदवार अजय राय (Ajay Rai) को दोबारा मौका दिया है। अब तक पीएम मोदी को वाराणसी में अब तक 54.37% वोट, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 40.19% वोट मिले हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी 152513 वोटों के मार्जिन से जीतकर तीसरी बात वाराणसी से सांसद बने। पीएम की जीत का जश्न पूरे वाराणसी में मनाया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।
वाराणसी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- 2019 और 2014 में वाराणसी में भाजपा के नरेंद्र मोदी को जीत मिली थी। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं था।
- 2014 में नरेंद्र मोदी वाराणसी के साथ ही गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़े थे। उन्हें दोनों जगह जीत मिली थी।
- पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले नरेंद्र मोदी के पास 2019 में 2.51 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी। कर्ज नहीं था।
- 2014 में नरेंद्र मोदी के पास 1.65 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। कोई कर्ज नहीं था।
- 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. मुरली मनोहर जोशी को जीत मिली थी। उनके खिलाफ एक केस दर्ज था।
- डॉक्टरेट करने वाले मुरली मनोहर जोशी के पास 5.44 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी। कर्ज नहीं था।
- 2004 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजेश कुमार मिश्रा को जीत मिली थी।
- राजेश कुमार मिश्र ने 206904 पाकर भाजपा के शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था।
नोटः वाराणसी लोकसभा चुनाव 2019 में 1856791 वोटर्स, जबकि 2014 में 1766487 वोटर थे। 2019 के लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी की जनता ने भयानकर वोटर देकर अपना सांसद चुना। मोदी को 2019 में 674664 वोट मिला था, जबकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव 195159 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थीं। सपा प्रत्याशी को मोदी ने 479505 वोटों से हराया था। वहीं, काशी की जनता ने 2014 के लोकसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 581022 वोट देकर विजयी बनाया था। आप प्रत्याशी और मौजूदा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 209238 वोट मिला था।