कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं। इस बार उनका सांसद सुप्रिया सुले के साथ खुसुर-पुसुर तरीके से बातचीत की वीडियो क्लिप वायरल है। इस पर थरूर ने tweet करके अपना जवाब दिया है। यह अलग बात है कि यूजर्स ने  उन्हें अपने-अपने अंदाज में जवाब दिया। 

नई दिल्ली. अकसर मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बिंदु रहने वाले कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) फिर ट्रोल हुए हैं। इस बार उनका सांसद सुप्रिया सुले के साथ खुसुर-पुसुर तरीके से बातचीत की वीडियो क्लिप वायरल है। इस पर थरूर ने tweet करके अपना जवाब दिया है। यह अलग बात है कि यूजर्स ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में जवाब दिया। दरअसल, शशि थरूर और एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले का संसद का वीडियो क्लिप शेयर करके खूब मीम बनाए जा रहे हैं। क्लिप में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला संसद में बोल रहे हैं और उनके पीछे बैठीं सुप्रिया सुले और तीसरे डेस्क से शशि थरूर कुछ बातें कर रहे हैं। हालांकि इस क्लिप में मूल ध्वनि को हटाकर शेयर किया जा रहा है। इसमें फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' के अलावा दूसरे अन्य गानों का इस्तेमाल किया गया है। 

यह भी पढ़ें-सुप्रिया सुले-शशि थरूर का वीडियो खूब हो रहा शेयर, कोई कह रहा Imperial Blue का ब्रांड अंबेसडर तो किसी ने...

शशि थरूर ने tweet करके दिया ये जवाब
शशि थरूर ने tweet करके अपना जवाब दिया है-उन सभी के लिए, जो यहां पर आनंद ले रहे हैं। लोकसभा में हमारी ब्रीफिंग एक्सचेंज के बारे में। वह मुझसे एक नीतिगत प्रश्न पूछ रही थीं, क्योंकि वह आगे बोलने वाली थीं। वह धीरे से बोल रही थीं, ताकि फारुक साहब को परेशानी न हो, इसलिए मैं उसकी बात सुनने के लिए झुक गया।

For all those who've been enjoying themselves at @supriyaSule's &my expense over our brief exchange in the Lok Sabha, she was asking me a policy question because she was about to speak next. She was speaking softly so as not to disturb FarooqSahib, so i leaned over to hear her.🙏

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें-अलकायदा के 'हिजाब गर्ल' की तारीफ के बाद आंदोलन के पीछे आतंकवादी संगठन के हाथ होने का शक गहराया

लोगों ने शशि थरूर को दिया वे जवाब
शशि थरूर की सफाई पर भी यूजर्स मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा- यू आर amazing शशि थरूर साहब। एक ने लिखा-आप कॉलेज के वो दोस्त हैं, जो फुल टाइम प्लेबॉय तो हैं, लेकिन मासूमियत से काम लेते हैं। एक यूजर ने रिप्लाई किया-नेक्स्ट टार्गेट रेडी। 

Laxminarayan नामक यूजर ने कहा-कुछ भी गलत नहीं है सर। The Hawk Eye नामक यूजर ने कहा-स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है सर।

pic.twitter.com/QFmpaDm9QP

Scroll to load tweet…

pic.twitter.com/583DkyPLC4

Scroll to load tweet…

pic.twitter.com/LdbpsMh5Qp

Scroll to load tweet…

pic.twitter.com/He6GSHBoQG

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें-महंगाई ने निचोड़ लिया नींबू, मीडिया में बना बड़ी बहस का मुद्दा, जानिए वो कारण, जिस वजह से खा रहा ये 'भाव'