Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी कामवाली की महीने की सैलरी बता रही है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरान रह गए। महिला ने बताया कि बेंगलुरु में उनका हर महीने का खर्च लगभग 3 लाख रुपये है।
Viral Video: बेंगलुरु का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यूलिया असलमोवा नाम की एक रूसी महिला ने अपने महीने के खर्चों की लिस्ट शेयर की,जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए। यूलिया पिछले 11 साल से भारत के इस टेक शहर में रह रही हैं, और उनके खर्चों का पूरा हिसाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
45 हजार रूपए महीना लेती है कामवाली
बेंगलुरु में रहने वाली रूसी महिला यूलिया असलमोवा ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने महीने का खर्चा शेयर किया। इस वीडियो को देखकर लोग भौंचक्के रह गए। यूलिया के अनुसार, उनके घर में 3 लोग रहते हैं। इस परिवार का महीने का खर्च करीब 3 लाख रुपये है। इसमें उनके घर का किराया 1.25 लाख, खाने-पीने और घरेलू सामान पर 75,000 रुपये, स्कूल फीस 30,000 रुपये, हेल्थ और फिटनेस पर 30,000 रुपये और पेट्रोल पर 5,000 रुपये खर्च होते हैं। लेकिन लोगों के होश तब उड़ गए, जब यूलिया ने बताया कि वह अपनी कामवाली बाई को 45,000 रुपये महीना देती हैं। वीडियो को अब तक लाखों को लोग देख चुके हैं और कई लोगों के कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी यूजर ने कहा कि इतनी सैलरी पढ़े-लिखे लोगों को भी नहीं मिलती है। यूलिया ने वीडियो में बताया कि जब वह 11 साल पहले बेंगलुरु आई थीं। यूलिया का कहना है कि तब HSR लेआउट में 2BHK फ्लैट सिर्फ 25,000 रुपये में मिलता था। लेकिन अब तीन लोगों के आराम से रहने के लिए कम से कम 2.5 लाख रुपये महीने चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि यूलिया की लाइफस्टाइल अलग है, इसलिए खर्च ज्यादा हैं। लेकिन कामवाली बाई को 45,000 रुपये देने की बात ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी।
यह भी पढ़ें: “मेरा सिर शर्म से झुक जाता है…” अफगानिस्तान के विदेश मंत्री पर बौखलाए Javed Akhtar
