Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार बिहार के एक स्थानीय कार वॉश सेंटर पर धोई जा रही है।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार बिहार के किसी लोकल कार वॉश सेंटर पर धोई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो कार वॉश सेंटर के मालिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री की कार का नंबर और काफिले की अन्य कारें भी कार वॉश में मौजूद हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर माना है और इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया से डिलीट हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में एक काली एसयूवी दिखाई दे रही हैं, जो पीएम के काफिले में इस्तेमाल होने वाली कारों जैसी दिखती हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि इसमें दिख रही एक कार वही है जिसमें प्रधानमंत्री सफर करते हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “प्रधानमंत्री की कार लोकल कार वॉश में धोई जा रही है। कार वॉश के मालिक ने यह वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। यह पीएम के काफिले की सामान्य कार नहीं, बल्कि वही कार है जिसमें पीएम सफर करते हैं। काफिले के लिए सरकारी सेटअप में विशेष धोने और सर्विसिंग की जगह होती है, जो SPG की निगरानी में होती है। फिर यह कैसे हो गया? यह सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा खतरा है।" हालांकि, अब अब ये वीडियो कार वॉश सेंटर के मालिक विश्वकर्मा मोटर विजय का इंस्टाग्राम पेज डिलीट हो गया है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय या एसपीजी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लोगों का कहना है कि बिहार में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की गाड़ी किसी लोकल कार वॉश सेंटर पर धोई गई थी।
