सार

पुलिस ने बताया कि प्रिंस ने इसी तरह के कई धोखाधड़ी के मामले किए हैं। आरोपी के खाते में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये थे।

कोच्चि: वर्चुअल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली निवासी प्रिंस को कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोच्चि निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

मामला फरवरी महीने का है। सीबीआई अधिकारी बताकर वीडियो कॉल आया था। आरोप है कि आरोपी ने अकाउंट के जरिए काला धन सफेद करने की बात कही और गिरफ्तार करने की धमकी देकर पैसे ठगे। कोच्चि निवासी के 30 लाख रुपये वर्चुअल अरेस्ट के नाम पर प्रिंस ने ठगे। इसके बाद कोच्चि निवासी ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्रिंस ने इसी तरह के कई धोखाधड़ी के मामले किए हैं। आरोपी के खाते में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये थे। मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में उसने ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था।

संगीतकार जेरी अमल देव इसी तरह की ठगी से बाल-बाल बचे थे। जेरी अमल देव ने बताया कि सीबीआई में दर्ज एक मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार करने की धमकी देकर ठग गिरोह ने उनसे संपर्क किया था। ठग गिरोह ने उनके खाते में 1,70,000 रुपये भेजने को भी कहा।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को मुंबई के धारावी का रहने वाला बताया था। उन्होंने खुद को सीबीआई टीम बताकर बात की। उनका बात करने का तरीका धमकी भरा था। पैसे निकालने के लिए जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पैसे नहीं दिए। जेरी बाल-बाल पैसे गंवाने से बच गए। मामले में एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि यहां भी साइबर ठगों ने अपने पुराने तरीके का ही इस्तेमाल किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों को डराता है और उनसे पैसे ठगता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के कॉल आने पर किसी भी तरह की ठगी का शिकार न बनें। पुलिस ने बताया कि उत्तर भारत में इस तरह के गिरोह सक्रिय हैं।