सार

बेंगलुरू के साउथ-वेस्ट एरिया में कल यानि बुधवार 13 सितंबर 2023 को वारट सप्लाई बाधित रहेगी। चंद्रा लेआाउट में रिपेयर का काम होने की वजह से लोगों को यह समस्या झेलनी होगी।

 

Water Supply Bengaluru. बेंगलुरू के साउथ-वेस्ट एरिया में कल यानि बुधवार 13 सितंबर 2023 को वारट सप्लाई बाधित रहेगी। चंद्रा लेआाउट में रिपेयर का काम होने की वजह से लोगों को यह समस्या झेलनी होगी। रिपेयरिंग की वजह से जिन इलाकों में वाटर सप्लाई बाधित रहेगी उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इन इलाकों में रहने वालों को कुछ समस्या हो सकती है। सूची के अनुसार जिन इलाकों में पानी की जलापूर्ति में दिक्कत होने वाली है, उनमें बहुत से खास इलाके हैं। इंडस्ट्रियल एरिया के साथ ही विधानसभा लेआउट का एरिया भी शामिल है।

बेंगलुरू के इन इलाकों में होगी पानी की समस्या

बेंगलुरू के महालक्ष्मी लेआउट, जेसी नगर, श्रीराम नगर, मुनेश्वरा ब्लॉक, जेएस नगर, सरस्वतीपुरम, मिको लेआउट, गणेश ब्लॉक, राजाजी नगर दूसरे से 5वें ब्लॉक तक, भुवनेश्वरी नगर, केबी स्ट्रीट, डॉ राजकुमार रोड, गुबन्ना इंडस्ट्रियल लेआउट, प्रकाश नगर, सुब्रमण्या नगर, गायत्री नगर के कुछ हिस्से, मिल्क कॉलोनी, नंदिनी लेआउट, जेसी नगर, डॉलर स्कीम कॉलोनी, नरसिम्हा लेआउट, विजयानंद नगर, सोमेश्वर नगर, राजीव गांधी नगर, कृष्णांदा नगर, केएचबी कॉलोनी, यशवंतपुर, एपीएससी यार्ड, आरएमसी यार्ड, गोरागुंटेपल्या, बसवेश्वर नगर, बीइएमल लेआउट, एनजीओ कॉलोनी, गृह लक्ष्मी लेआउट, कमला नगर, एसवीके लेआउट, कर्नाटक लेआउट, कावेरी नगर, ब्यालीकवल, लक्ष्मी नगर, एमजी नगर, एलआईसी कालोनी, टीचर्स कॉलोनी, मीनाक्षी नगर, कामाक्षीपाल्या, एसबीआई ऑफिसर्स एंड स्टाफ कॉलोनी और शारदा नगर कॉलोनी में जलापूर्ति की समस्या रहेगी।

यह इलाके भी होंगे पानी की समस्या से प्रभावित

इनके अलावा वृषभावती नगर, मारूति नगर, चेनीगप्पा लेआाउट, विनायक नगर, एके कॉलोनी, नागरभावी, एनजीइएफ लेआउट, विधानसभा लेआउट, दरसहल्ली, जलाहल्ली, पीन्या इंडस्ट्रियल एरिया, राजगोपाल नगर, दिपांजलि नगर, आरपीसी लेआउट, विजयनगर, केपी कृष्णाप्पा लेआउट, एट्टीगुप्पे, चंद्रा लेआउट, नयनदहल्ली, बापूजी लेआउट, एमसी लेआउट, बिन्नी लेआउट, मनसा नगर, होयसला नगर, सुवर्णा लेआउट, मेट्रो लेआउट और गोविंदराज नगर में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें

Exclusive: श्रीराम मंदिर के लिए क्या होगी दर्शन-पूजन की टाइमिंग- एक श्रद्धालु को कितना समय मिलेगा? जानें पूरी डिटेल