सार
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। इससे अगले 5 दिनों तक सर्दी का असर कम नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 21 और 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना बन रही है।
नई दिल्ली. पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। इससे अगले 5 दिनों तक सर्दी का असर कम नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 21 और 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना बन रही है। कोहरे के चलते उत्तर रेलवे ने 22 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं। वहीं, 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के CPRO के मुताबिक, हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
दिल्ली में बारिश का संभावना
भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने दिल्ली सहित उत्तर भारत में अगले 3-4 दिन बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने एक नए पश्विमी विक्षोभ(western disturbance) के पूरे उत्तर भारत में प्रभावी होने की बात कही है। इसके चलते 21 से 23 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है। 22 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी आरके जेनामनी के अनुसार, दिल्ली में ऐसा 2015 के बाद हो रहा है, जब सुबह से शाम तक आसमान पर बादलों का डेरा है। IMD के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाना शुरू करेगा। राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होगी और कोहरा रहेगा। झारखंड में भी बारिश होगी।
झारखंड: रांची और आसपास का मौसम 22 जनवरी से बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। 25 और 26 जनवरी को सुबह धुंध व कोहरा छाये रहने की संभावना है। शीतलहर भी चल सकती है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सर्दी भी बनी रहेगी। 21-23 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में लगातार बर्फीली हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। जम्मू संभाग में मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई है। यहां 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है।
फोटो क्रेडिट- Kashmir Watch
यह भी पढ़ें
Weather Report: कुछ दिन और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, जानें देश का मौसम
Good News: जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक पूरे असम के लोगों को नलों से मिलने लगेगा शुद्ध पानी
Exclusive: वेब सीरिज शूट करने पहुंचे अभिनेता नलनीश नील भोपाल को देखकर हुए मुग्ध, कह गए सबसे ये बात