सार
इन दिनों कोहरे और ठंड की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल तक ठंड ने हिलाकर रख दिया है। वहीं यूपी, एमपी और बिहार में भी कोहरे और ठंड की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Weather News Updates. पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने आम लोगों का जीवन मुश्किल में डाल दिया है। यूपी के कुछ जिलों में हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। हालात यह है कि दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में ठंड के साथ-साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई प्रदेशों में न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोग घरों में ही ठिठुरने के लिए मजबूर हो गए हैं।
सुबह का कोहरा और शाम को बर्फीली हवाएं
ठंड से परेशानी इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि सुबह-सुबह तो कोहरे की वजह से समस्या होती है और शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हाल में हुई बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। मौमस विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है तापमान गिरकर चार से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार ही नहीं आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंड पड़ती रहेगी। मकर संक्रांति के बाद ही स्थिति में कुछ परिवर्तन दिखाई दे सकता है।
यूपी और बिहार में ठंड का कहर ज्यादा
बिहार की राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से भयंकर ठंड पड़ रही है और पारा चार डिग्री तक नीचे चला गया है। मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति शीत लहर जैसी है और इसमें फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि दो दिनों के बाद पश्चिमी हवा की वजह से ठंड में और बढ़ोतरी होने वाली है। पछुआ हवा की वजह से ही ठंड बढ़ती है और सबसे ज्यादा असर शाम के वक्त और रात के समय होता है। यूपी की राजधानी लखनऊ का भी यही हाल है। बारिश के बाद यूपी में ठंड ने गजब ही ढा दिया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बुजुर्गों को घर से निकलने में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है क्योंकि गेंहू की फसल के अलावा बाकी की सब्जियों की देखरेख के लिए रात में जागना पड़ता है और ठंड की वजह से समस्या बढ़ गई है।
अलाव भी नहीं आ रहा है काम
ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा ठंड का असर शहरी एरिया में भी देखा जा रहा है। जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। शहरों के रैन बसेरों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा दूसरे राज्यों में भी कोहरे की वजह से यातायात में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें
अहमदाबाद की सड़कों पर पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया रोड शो