सार
पुलिस ने पश्चिम बंगाल के संवेदनशील उत्तर 24 परगना ज़िले के भाटपाड़ा नगर पालिका में जूट मिल कामगारों के निवास पर 5 पेट्रोल बम(5 petrol bombs recovered) बरामद किए हैं। बता दें कि 24 परगना में पश्चिमी बंगाल चुनाव के समय हिंसा हुई थी।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल.पुलिस ने पश्चिम बंगाल के संवेदनशील उत्तर 24 परगना ज़िले के भाटपाड़ा नगर पालिका में जूट मिल कामगारों के निवास पर 5 पेट्रोल बम(5 petrol bombs recovered) बरामद किए हैं। बता दें कि 24 परगना में पश्चिमी बंगाल चुनाव के समय हिंसा हुई थी। यह जिला शुरू से ही संवेदनशील रहा है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के जगतदल घर पर बम फेंके गए थे। यही नहीं, उस समय करीब 15 स्थानों पर बम फेंके गए थे। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ये बम किस मकसद से बनाए या लाए गए थे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी चैकिंग
इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर है, इसलिए सभी संवेदनशील जगहों पर चैकिंग जारी है। पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती राज्य मणिपुर (Manipur Assembly Elections) में 2 चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग होगी। यह राज्य भी संवेदनशील माना जाता है।
दिल्ली में विस्फोटक सामग्री पकड़ी थी
17 फरवरी को दिल्ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने नाकाम किया था। पुलिस ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक बंद घर से आईईडी (Improvised explosive device) बरामद की थी। जिस कमरे से बम मिला उसमें तीन-चार लड़के किराये पर रहते थे। वे फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। दिल्ली के गाजीपुर में मिले आईईडी मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आईईडी रखने वाले लड़के कौन हैं और उनके नेटवर्क किन लोगों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईईडी का वजन तीन किलोग्राम है। यह जनवरी में गाजीपुर में मिले आईईडी जैसा है।
गाजीपुर फूल मंडी में मिला था बम
इससे पहले 14 फरवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक आईईडी मिला था। सुरक्षा बलों ने उसे निष्क्रिय कर दिया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि आतंकी दिल्ली को दहलाने की साजिश पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
CAA विरोध प्रदर्शन: SC के निर्देश पर योगी सरकार ने वापस लिए नोटिस; नए कानून के तहत कार्रवाई की आजादी
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: आतंकियों को फांसी से बचाने के लिए हाईकोर्ट जाएगी जमीयत उलेमा ए हिंद
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस के आरोपियों को राजनेताओं ने बताया था निर्दोष, मोदी और गुजरात पुलिस पर लगे थे आरोप