सार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। यहां तृणमूल कांग्रेस बनाम भाजपा की एकतरफा लड़ाई के आसार हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 मार्च को नंदीग्राम से नामांकन भरेंगी। उन्हें तृणमूल छोड़कर भाजपा गए शुभेंदु ने चुनौती है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल.  ममता बनर्जी 11 मार्च को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उनके लिए नंदीग्राम में अस्थायी निवास और चुनाव कार्यालय तैयार किया गया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। यहां तृणमूल कांग्रेस बनाम भाजपा की एकतरफा लड़ाई के आसार हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 मार्च को नंदीग्राम से नामांकन भरेंगी। उन्हें तृणमूल छोड़कर भाजपा गए शुभेंदु ने चुनौती है।

भाजपा ने दिया हिंदुत्व पर जोर

  • बंगाल में भाजपा ने हिंदुत्व को हवा दी है। ममता बनर्जी के जयश्री राम के नारे से नाराज होने के बाद भाजपा ने उसे भुनाने की कोशिश की। ऐसे में अब ममता सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति अपना रही हैं। 11 तारीख को शिवरात्रि है। माना जा रहा है कि इसलिए ममता ने इस दिन को चुना।
  • ममता बनर्जी 10 मार्च को पूर्व मिदनापुर के हल्दिया पहुंचेंगी। यहां रात्रि विश्राम से पहले मीटिंग लेंगी। अगले दिन नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी।
  • महाशविरात्रि पर नामांकन भरकर ममता बनर्जी हिंदू वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगी।
  • उधर, तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में गए शुभेंदु ने ममता बनर्जी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी नंदीग्राम से उन्हें खड़ा करे या न करे, वे जिम्मेदारी लेते हैं कि ममता बनर्जी को हराएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि यहां से शुभेंदु को ही टिकट मिलेगा।
  • बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।