सार

पश्चिम बंगाल के कालियागंज में हुई नाबालिग लड़की की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह प्रेम संबंध का मामला है। मैंने कुछ व्हाट्सएप मैसेज देखे हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज में हुई नाबालिग लड़की की मौत (Kaliaganj Teen Death) के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा है कि यह प्रेम संबंध का मामला है। पिछले सप्ताह लड़की की लाश नहर के पानी में मिली थी। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। इस दौरान पुलिसकर्मी लाश को लेकर भागते दिखे थे। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

मंगलवार को घटना के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने कालियागंज थाना का घेराव किया और पुलिस स्टेशन को जला दिया। इस मामले में व्हाट्सएप मैसेज का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लड़की की मौत प्रेम संबंध के चलते हुई थी। ममता बनर्जी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने कुछ व्हाट्सएप मैसेज भी देखे हैं। मैंने देखा है कि लव अफेयर था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। डॉक्टरों ने कहा है कि उसने जहर खाया था। यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस जांच कर रही है।"

ममता बनर्जी ने कहा-आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा, "हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। कल जिस तरह से गुंडागर्दी हुई, पुलिस पर हमला किया गया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, मैंने पुलिस से इन घटनाओं की भी जांच करने और कार्रवाई करने के लिए कहा है। यहां तक कि जब शव लिया गया तो पत्थर फेंके गए। जिस तरह से शव को ले जाया गया मैं उसका समर्थन नहीं करती, लेकिन वे और क्या कर सकते थे? हमने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। मैं पुलिस से कहूंगी कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाए। यह देखने की जरूरत नहीं है कि वे किस पार्टी से संबंध रखते हैं। उनकी संपत्तियों को सीबीआई और ईडी की तरह कुर्क किया जाना चाहिए। नहीं तो यह बंद नहीं होगा।”

ममता बनर्जी बोलीं- बिहार से लोगों को बुलाकर पुलिस थाना में लगाई गई आग

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर मंगलवार को हिंसा कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "बीजेपी ने बिहार से लोगों को बुलाया और हिंसा भड़काई। पुलिस स्टेशन को जलाया गया। यह प्लान बनाकर किया गया। भाजपा गुंडागर्दी कर रही है क्योंकि दिल्ली (केंद्र) उनके पीछे है।"

21 अप्रैल को नहर में मिला था शव

गौरतलब है कि 21 अप्रैल को शव नहर में तैरता मिला था। लड़की के परिजनों और गांव के लोगों ने आरोप लगाया था कि रेप के बाद हत्या की गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और दुकानों में आग लगा दी थी। इसी मामले में मंगलवार को कालियागंज थाना को जलाया गया। पुलिस ने हिंसा करने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया है। कालीगंज के कुछ हिस्सों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी है।