TMC सांसद कल्याण बनर्जी साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए, जिसमें उन्होंने 55 लाख रुपये गंवा दिए। धोखेबाजों ने उनके एक निष्क्रिय बैंक खाते से यह रकम निकाल ली। मामले की पुलिस जांच जारी है।
साइबर धोखाधड़ी के बारे में सरकार, पुलिस और टेलीकॉम कंपनियां रोज मोबाइल मैसेज के जरिए जागरूकता फैला रही हैं। लेकिन लोग, खासकर पढ़े-लिखे और उच्च शिक्षा प्राप्त लोग, इस बड़े जाल में फंस रहे हैं, जो हैरान करने वाली बात है। ये साइबर धोखेबाज खासतौर पर बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक 68 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट को ED अधिकारी बनकर ठगों ने एक करोड़ से ज्यादा की चपत लगा दी थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए और उन्होंने 55 लाख रुपये गंवा दिए।
तृणमूल कांग्रेस सांसद के खाते से 55 लाख गायब
4 बार के सांसद, पश्चिम बंगाल के कल्याण बनर्जी ही वो शख्स हैं, जिन्होंने साइबर धोखेबाजों के चक्कर में अपना पैसा खो दिया है। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मुख्य सचेतक रहे कल्याण बनर्जी का भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता था। 2001 और 2006 के बीच, जब वे पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य थे, तब उनका वेतन इसी खाते में जमा होता था। उस समय वे आसनसोल (दक्षिण) निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक थे। यह क्षेत्र तब अविभाजित बर्दवान जिले का हिस्सा था और अब पश्चिम बर्दवान जिले का हिस्सा है।
इस बैंक खाते में कोई लेन-देन न होने के कारण यह इनएक्टिव हो गया था। लेकिन धोखेबाजों ने पहले उनके SBI की कालीघाट शाखा वाले पर्सनल खाते से इस इनएक्टिव खाते में 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए और फिर उस इनएक्टिव खाते से पूरे 55 लाख रुपये निकाल लिए। यह बात हाल ही में उनके ध्यान में आई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत SBI अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
शहर पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। बैंक अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। धोखेबाजों का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। वहीं, बैंक अधिकारी भी यह जांच कर रहे हैं कि क्या उनकी तरफ से कोई चूक हुई है। पता चला है कि इस धोखाधड़ी में 4 बार के लोकसभा सदस्य की तस्वीर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इस पर कल्याण बनर्जी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन बनर्जी के एक करीबी तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा है कि बनर्जी को उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द मामले को सुलझा लेगी और उनका पैसा वापस मिल जाएगा।
