पश्चिम बंगाल में 2 मई को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के साथ ही शुरू हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की जमीनी हकीकत जानने केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय जांच टीम ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। यह टीम गुरुवार को यहां पहुंची थी। गुरुवार को ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. 2 मई को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आते ही राज्य में शुरू हुई हिंसा में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं। इसी मामले की जमीनी हकीकत जानने केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय जांच टीम ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। यह टीम गुरुवार को यहां पहुंची थी। गुरुवार को ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था।

यह भी जानें...
जांच टीम ने हिंसाग्रस्त दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में कुछ स्थलों का दौरा किया। इससे पहले गुरुवार को यह टीम राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी से भी मिली थी। भाजपा ने इस हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि ममता बनर्जी ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि अब तक राज्य की कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में थी।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें
बंगाल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमला, ममता ने कहा- भाजपा नेता यहां कोरोना फैला रहे 
बंगाल हिंसा पर BJP सांसद की ममता को चेतावनी-चुनाव में हार-जीत होती है मर्डर नहीं, याद रखें दिल्ली भी आना है
बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा का धरना: जो तस्वीर विभाजन के समय देखी थी, वो ताजा होती दिख रही