सार

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सैम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोरोना के टीके ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी हैं। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाए हैं वे लगवा लें।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका के बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। यह ऐसे लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है, जिन्होंने कोरोना के टीका का दोनों डोज लिया है। इस बीच सरकार फिर से टीकाकरण अभियान पर जोर दे रही है। हालांकि यह भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि कोरोना का टीका लगे होने पर भी लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ रहे हैं तो क्या टीका का असर ओमिक्रॉन पर नहीं पड़ रहा? 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सैम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने इस संबंध में कहा है कि कोरोना के टीके ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी हैं। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाए हैं वे लगवा लें। कोरोना का टीका लगवाने से इंसान के टी सेल की इम्युनिटी ओमिक्रॉन से खिलाफ बेहतर होती है। इसके चलते ओमिक्रॉन का संक्रमण होता है तब भी गंभीर स्थिति नहीं होती। इसलिए अभी तक जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है वे कृपया टीका लगवा लें। 

प्रभावी साबित हो रहे टीके
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन किसी पर कितना प्रभाव डालता है इसके लिए उम्र और कई अन्य जैविक कारण जिम्मेदार हैं। उम्र बढ़ने के साथ इंसान बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है। इसी तरह जिनकी इम्यून सिस्टम कमजोर होती है वे टीका लगने के बाद भी बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ओमिक्रॉन टीका लेने वाले और नहीं लेने वाले, दोनों लोगों को संक्रमित कर रहा है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि टीके अभी भी प्रभावी साबित हो रहे हैं। क्योंकि भले ही कई देशों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन बीमारी की गंभीरता नए स्तर पर नहीं पहुंची है।

स्वामीनाथन ने कहा कि ज्यादातर लोग हल्के इलाज से ठीक हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि टीके सुरक्षात्मक साबित हो रहे हैं, जिसके कारण क्रिटिकल केयर की जरूरत नहीं बढ़ रही है। यह एक अच्छा संकेत है। सभी टीकों की प्रभावशीलता थोड़ी भिन्न होती है। हालांकि WHO द्वारा उपयोग सूची में रखे गए अधिकांश टीकों से वास्तव में उच्च सुरक्षा मिल रही है। टीका कम से कम डेल्टा वैरिएंट जैसी गंभीर बीमारी में मृत्यु से बचाता है।

 

ये भी पढ़ें

हल्का संक्रमण है Omicron, ऑक्सीजन की आवश्यकता अधिक नहीं, न करें सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी

Covid 19 :मुंबई में फूटा कोरोना बम, एक दिन में दोगुने तक बढ़ गए नए मरीज, दिल्ली में पाबंदियां बढ़ाने पर विचार