सार
Nainar Nagenthiran Tamil Nadu BJP President: तमिलनाडु BJP को मिला नया नेतृत्व, नैनार नागेंथिरन को सर्वसम्मति से बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष। अन्नामलाई ने इसे राजनीतिक जीवन का ऐतिहासिक क्षण बताया। जानें आगे की रणनीति और BJP की 2026 की तैयारी।
Nainar Nagenthiran TN BJP President: तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को चेन्नई के कमलालयम BJP मुख्यालय में आयोजित औपचारिक चुनाव के बाद नैनार नागेंथिरन (Nainar Nagenthiran) को तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। नागेंद्रन के नाम की घोषणा के बाद निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई (K Annamalai) ने इसे अपने राजनीतिक जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण बताया। अन्नामलाई का जयललिता के खिलाफ दिए गए बयानों और एआईएडीएमके आक्रामक रूख के चलते हटना तय माना जा रहा था। बीते चुनाव में ही अन्नाद्रमुक ने अन्नामलाई की वजह से गठबंधन तोड़ दिया था। लेकिन दो दिन पहले ही उसकी एनडीए में वापसी हुई है।
नामांकन प्रक्रिया में कोई विरोध नहीं
11 अप्रैल को राज्य कार्यालय में आवेदन मांगे गए थे। कई राज्य महासभा सदस्यों ने नागेन्द्रन का नाम प्रस्तावित किया और किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा। इससे उनकी नियुक्ति सर्वसम्मति से तय हो गई। नैनार नागेंथिरन, बीजेपी के तिरुनेलवेली (Tirunelveli) से विधायक हैं।
अन्नामलाई का भावुक भाषण
पद छोड़ते हुए अन्नामलाई ने कहा कि आज इस मंच पर खड़ा होना मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है। यह दिन इतिहास में दर्ज होगा। उन्होंने पार्टी की जड़ों की चर्चा करते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर BJP बनने तक का सफर संघर्षों से भरा रहा लेकिन पार्टी का लक्ष्य हमेशा भारत की संप्रभुता की रक्षा और वंशवाद-मुक्त राजनीति रहा है। अन्नामलाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अब तमिलनाडु में भी पार्टी को नई ऊंचाई देने का समय आ गया है।
2026 विधानसभा चुनाव को लेकर संदेश
दरअसल, तमिलनाडु में अपनी जड़े जमानें की कोशिशों में लगी बीजेपी को काफी सालों से कोई सफलता नहीं मिल रही है। बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे। उधर, वह अन्नाद्रमुक की सर्वमान्य स्वर्गीय जयललिता को लेकर विवादित बयानों के बाद विवादों में आ गए। अन्नाद्रमुक ने अन्नामलाई को पद से हटाने की मांग को लेकर गठबंधन तोड़ लिया था। बिना एआईएडीएमके के बीजेपी को तमिलनाडु में राह आसान नहीं लगी। बीते दिनों अमित शाह स्वयं एआईएडीएमके के साथ फिर गठबंधन की पहल किए। उन्होंने गठबंधन का ऐलान किया। अब नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, यह साफ संकेत है कि बीजेपी इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। दरअसल, बीजेपी की योजना साफ है कि इस बार 2026 में DMK को सत्ता से बाहर करना।
EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात दोहराई
अन्नामलाई ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार, BJP आगामी विधानसभा चुनाव AIADMK के नेता एडापड्डी के. पलानीस्वामी (EPS) के नेतृत्व में NDA गठबंधन के तहत लड़ेगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन के एक कथन को उद्धृत करते हुए अन्नामलाई बोले कि हमारी पार्टी में आत्मा है और यह आत्मा अपने समय पर सही नेतृत्व को खोज लेती है। अन्नामलाई ने कहा कि अब जब नैनार नागेन्द्रन हमारे नए अध्यक्ष बन चुके हैं तो हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलेंगे।