सार
पुलित्जर पुरस्कार जीत चुकी कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। मट्टू पेरिस में होनेवाले एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के लिए उड़ान भरने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें इमिग्रेशन अफसरों ने रोक लिया।
Sana Irshad Mattu: पुलित्जर पुरस्कार विनर कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। मट्टू पेरिस में आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम और फोटोग्राफी एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए जा रही थीं। इमिग्रेशन अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से उन पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
खुद को एयरपोर्ट पर रोक लिए जाने के बाद सना इरशाद मट्टू ने अपने बोर्डिंग पास के साथ एक ट्वीट करते हुए लिखा- मैं सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट 2020 के अवॉर्ड विनर्स में शामिल होने पर एक किताब लॉन्च और फोटोग्राफी एग्जीबिशन के लिए पेरिस जा रही थी। फ्रांस का वीजा होने के बाद भी मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इतना ही नहीं मट्टू ने कहा कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने मुझे रोके जाने का कोई कारण नहीं बताया कि आखिर मैं क्यों विदेश नहीं जा सकती।
इस वजह से मट्टू को रोक लिया गया :
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मट्टू कश्मीर घाटी के उन पत्रकारों में शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने नो-फ्लाई लिस्ट में रखा है। बता दें कि इससे पहले भी कुछ कश्मीरी पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को हवाई अड्डे पर रोका गया था। बता दें कि इस घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदबंबरम के बेटे कार्ति ने कहा कि लुकआउट सर्कुलर का बेजा इस्तेमाल हो रहा है। जो लोग सरकार के पक्ष में नहीं हैं, उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
कौन हैं सना इरशाद मट्टू?
सना इरशाद मट्टू श्रीनगर की रहने वाली हैं। 28 साल की सना रॉयटर्स के लिए फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करती हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन कवरेज के लिए उन्हें तीन और रॉयटर्स फोटोग्राफरों के साथ फीचर फोटोग्राफी में 2022 का पुलित्जर अवॉर्ड मिला है। बता दें कि सना इरशाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी फोटोग्राफी कर चुकी हैं।
ये भी देखें :
कश्मीर को लेकर MPPSC का वह सवाल जिस पर मचा बवाल, जानिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर एक्ट्रेस ने दिया विवादित बयान, जानिए आखिर क्यों मच गया बवाल?