सार
Ghibli Image: आजकल Ghibli स्टाइल इमेज का ट्रेंड छाया हुआ है। पर क्या आपने सोचा है कि आखिर ये ट्रेंड अचानक से कैसे फेमस हो गया?
Ghibli Image: इन दिनों इंटरनेट पर Ghibli Style इमेज का ट्रेंड जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में Ghibli Style इमेज लगा रहे हैं। हर जगह इन इमेज की बाढ़ सी आ गई है, और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। पर क्या आपने सोचा है कि आखिर ये ट्रेंड अचानक से कैसे फेमस हो गया?
कैसे फेमस हुआ Ghibli Style Image?
Ghibli Style जैसी एनिमेटेड इमेज पहले भी बनाई जाती थी लेकिन ChatGPT के नए इमेज जनरेशन टूल को लोकप्रिय बनाने में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अहम भूमिका रही। सिएटल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रैंट स्लैटॉन ने इस ट्रेंड को सोशल मीडिया पर वायरल करने में बड़ा योगदान दिया।
अपनी फैमिली के साथ पोस्ट की फोटो
जैसे ही OpenAI ने ChatGPT में अपग्रेडेड इमेज जनरेशन टूल लॉन्च किया, स्लैटॉन ने अपनी फैमिली और पेट डॉग के साथ एक फोटो को Ghibli Style में बदलकर इसे X पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद से ही यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli Style में बदलने लगे।
50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है पोस्ट
स्लैटॉन की Ghibli Style इमेज पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगी। कुछ ही घंटों में उनके पोस्ट को 45,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके थे और अब तक इसे 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने यह इमेज 26 मार्च को दोपहर के समय पोस्ट की थी, और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गई।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में दरिंदगी! भाई के सामने बहन से बलात्कार