रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में 4 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में स्टेट डिनर है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इसमें बुलाया गया, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं। इसके पीछे आखिर क्या है वजह, जानते हैं। 

State Dinner for Putin: भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में 4 दिसंबर गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में स्टेट डिनर रखा गया है। इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर को तो इन्वाइट किया गया है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता नहीं मिला है। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि परंपरा है कि जो भी मेहमान बाहर से आता है, वो नेता प्रतिपक्ष से मिलता है। ऐसा अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह की सरकारों से चला आ रहा है। लेकिन आजकल सरकार विदेशी मेहमानों को लीडर ऑफ अपोजिशन से न मिलने की सलाह देती है।

शशि थरूर ने खुद बताई इन्विटेशन की बात

कांग्रेस सांसद थरूर के पिछले 6 महीनों से अपनी ही पार्टी से रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में कई बार उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी लगाई जा चुकी हैं। शशि थरूर ने शु्क्रवार शाम को खुद अपने इन्विटेशन की बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उनका आमंत्रण विदेश मामलों की स्थायी समिति के प्रमुख को दी जाने वाली शिष्टाचार का प्रतीक है।

राहुल गांधी-खड़गे को न्योता न मिलने पर क्या बोले थरूर?

लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योते के रूप में इसी तरह का शिष्टाचार न दिए जाने पर शशि थरूर ने कहा, मुझे 'स्टेट डिनर के लिए दिए जाने वाले आमंत्रण के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है'।

डेलिगेशन तय करता है कि उसे किससे मिलना है और किससे नहीं

सरकारी सूत्रों ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। सरकार की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 9 जून 2024 को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने और तब से लेकर अब तक 4 राष्ट्राध्यक्षों से मिल चुके हैं, जिनमें बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये बात विदेश मंत्रालय तय नहीं करता बल्कि भारत आ रहा डेलिगेशन करता है कि वो सरकार के अलावा बाहर के किसी शख्स से मिलना चाहता है या नहीं।

स्टेट डिनर में शामिल होंगे रशियन पकवान

पुतिन के सम्मान में प्रेसिडेंट हाउस में होने वाले डिनर में कश्मीरी वाजवान से लेकर रशियन बोर्शे जैसे पकवान शामिल होंगे। इसके लिए राजनीति से लेकर बिजनेस, कल्चर और बाकी क्षेत्रों के सेलेब्रिटीज को भी इन्वाइट किया गया है।