सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर राजनीति में क्यों हैं, इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है। नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर एक इंटरव्यू के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वे जनता के लिए, लोगों के जीवन में बदलाव के लिए राजनीति में हैं।

 

Rajeev Chandrasekhar. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे राजनीति में क्यों हैं। उन्होंने नए भारत को लेकर भी अपने विचार रखे। मंत्री बनने के बाद कैसे स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने का काम किया, इस पर भी राजीव चंद्रशेखर ने बड़ी बातें कहीं। उन्होंने बताया कि नया भारत विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और जब दुनिया के दूसरे देशों के लोग भारत के विकास की बात करते हैं, प्रगति के मापदंड की बात करते हैं तो अच्छा लगता है।

 

 

पिता की वजह से राजनीति में हैं राजीव चंद्रशेखर

सेना से अपने जुड़ाव के एक सवाल पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उनके पिता एयरफोर्स में रहे। इसकी वजह से सेना से, सेना की वर्दी से और सेना के शौर्य से उनका बचपन से ही जुड़ाव रहा है। बताया कि उन्होंने 10 से ज्यादा अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की जिसकी वजह से देश भर में घूमने का मौका मिला। इससे वे भारत को अच्छी तरह से जान पाए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले और बाद में भी वे पिता जी की कई तस्वीरें अपने साथ रखते हैं, इससे प्रेरणा मिलती है कि देश के लिए वे क्या कर सकते हैं। कहा कि वे राजनीति में इसलिए हैं क्योंकि वे आम लोगों के जीवन में बदलाव ला सकें और देश में बदलाव के वाहक बनें।

 

View post on Instagram
 

 

स्टार्टअप्स ने बनाई दुनिया में अपनी साख

मंत्री के तौर पर अपने काम के बारे में बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जब उन्होंने मंत्री पद संभाला तो देश में स्टार्टअप्स की स्थिति अच्छी नहीं थी। उस दौरान ब्रिटेन के कुछ स्टार्टअप्स के अधिकारियों ने मुलाकात की और इसकी शुरूआत भारत में करने का विचार आया। इसके बाद जो हालात बने वह आज पूरी दुनिया में भारत को बहुत आगे रखते हैं। मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2016 में भारत में सिर्फ 300 स्टार्टअप थे और अब यह बढ़कर 1 लाख 18 हजार से भी ज्यादा हैं। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रोग्राम के दौरान नए भारत की परिकल्पना और विकास की बातें भी शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: गर्भ गृह में कब विराजेंगे राम लला- जानें 16 से 22 जनवरी तक का पूरा शेड्यूल