सार
केरल में रूस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ है। केरल में मौजूद रूसी नागरिकों ने रशियन हाउस पहुंचकर वोट डाला है।
तिरुवनंतपुरम। रूस में राष्ट्रपति चुनाव हुए है। भारत के केरल में भी इस चुनाव के लिए मतदान हुआ है। केरल में रहने वाले रूसी नागरिकों ने तिरुवनंतपुरम में रूसी संघ के मानद वाणिज्य दूतावास रशियन हाउस में बनाए गए पोलिंग बूथ में वोट डाला। रूस के मानद वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी हाउस के निदेशक रथीश नायर ने बताया कि उन्होंने तीसरी बार रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्था की है। केरल में रहने वाले रूसी लोगों और यहां आए पर्यटकों के तिरुवनंतपुरम में मतदान की व्यवस्था की गई थी।
रूसी नागरिकों के मतदान के लिए की गई व्यवस्था
चेन्नई में रूस के वरिष्ठ महावाणिज्य दूत सर्गेई अज़ुरोव ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रारंभिक मतदान की व्यवस्था की गई थी। हमने भारत में रहने वाले रूसी नागरिकों को वोट देने का अवसर उपलब्ध कराया है। रूसी नागरिक उलिया ने कहा कि मैं राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का मौका देने के लिए रूसी सदन और भारत में महावाणिज्य दूतावास की आभारी हूं। मतदान हर नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमारी जिम्मेदारी है। रूसी सदन में केरल में रह रहे रूसी नागरिक और यहां आए पर्यटक वोट डालने के लिए पहुंचे थे।
रूस में 15-17 मार्च के बीच राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। भारत में मौजूद रूसी नागरिक शुक्रवार से रविवार तक 11 जगह मतदान करेंगे। रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विरोध करने के लिए केवल तीन उम्मीदवारों को मंजूरी दी है। पुतिन के खिलाफ खड़े तीन उम्मीदवार लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव और कम्युनिस्ट पार्टी के निकोले खारितोनोव हैं। यूक्रेन के साथ चल रही लड़ाई के चलते रूस में एक वर्ग पुतिन का विरोध कर रहा है। बता दें कि रूस के कानून के अनुसार देश के बाहर रहने वाले रूसी नागरिकों को भी मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाती है।