दुबई एयर शो तेजस क्रैश में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पैतृक गांव पटियालकर (कांगड़ा, HP) में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, जहां पत्नी विंग कमांडर अफशां, परिवार व ग्रामीणों ने भावुक विदाई दी।
Wing Commander Namansh Syal Funeral: दुबई एयर शो में तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल को रविवार को अंतिम विदाई दी गई। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उनके पैतृक गांव पटियालकर में चचेरे भाई निशांत ने नमांश को मुखाग्नि दी। विंग कमांडर नमांश स्याल की शुक्रवार 21 नवंबर को तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA Mk-1) उड़ाते समय मौत हो गई थी। बता दें कि नमांश के परिवार में उनकी पत्नी, 6 साल की बेटी और माता-पिता हैं।

विंग कमांडर अफशां का पति को दिल को छू लेने वाला सलाम
विंग कमांडर नमांश स्याल की पत्नी विंग कमांडर अफशां ने आंखों में आंसू लिए अपने पति को श्रद्धांजलि दी। नमांश स्याल को IAF ऑफिसर्स ने गन सैल्यूट भी दिया। 34 साल के नमांश की आखिरी झलक पाने के लिए उनके गांव वाले बड़ी संख्या में मौजूद थे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी स्याल के दुखद निधन पर गहरा दुख जताया। एक्टर कमल हासन समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारत का बहादुर बेटा बताया। सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया। मैं दुखी परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं बहादुर बेटे नमन स्याल जी के अदम्य साहस, कर्तव्य और देश सेवा के प्रति समर्पण को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

दुबई एयरशो में क्या हुआ था?
21 नवंबर को दुबई एयर शो में डेमो उड़ान के दौरान तेजस से कलाबाजियां दिखाते वक्त अचानक फाइटर जेट का मुंह नीचे की ओर झुका और वो तेजी से नीचे आकर क्रैश हो गया। इस दौरान पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल को इजेक्ट करने तक का मौका नहीं मिला। बता दें कि दुबई एयर शो में 150 से ज्यादा देश अपने नए फाइटर जेट और एवियोनिक्स टेक्नोलॉजी को दिखा रहे थे। इस एयर क्रैश के बाद भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

कौन थे नमांश स्याल?
नमांश स्याल सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा के पुराने स्टूडेंट थे। उन्हें दिसंबर 2009 में IAF में कमीशन मिला था। इंडियन एयर फोर्स ने उन्हें एक शानदार फाइटर पायलट और प्रोफेशनल के तौर पर याद किया, जो अपने कमिटमेंट और स्किल के लिए जाने जाते थे।


