सार

तमिलनाडु में एक महिला को सड़क पर एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म देना पड़ा। हाथी ने सड़क बंद (Elephant Blocks Road) कर दिया था, जिसके चलते वह समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाई।

चेन्नई। सड़क जाम, विरोध प्रदर्शन या वाहन खराब होने से महिला द्वारा एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म देने की खबरें तो आती रहती हैं, लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक महिला को अनोखे कारण के चलते ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना गुरुवार को तमिलनाडु के इरोडे जिले में घटी। घाट रोड पर जंगली हाथी ने सड़क बंद कर दिया था, जिसके चलते महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई। 

 स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 24 साल की आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन नजदीक के अस्पताल ले जा रहे थे। उसे जंगल के बीच बने रास्ते से होकर अस्पताल पहुंचना था। महिला को लेकर एम्बुलेंस तेजी से हॉस्पिटल की ओर दौड़ रही थी तभी एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। 

बीच सड़क पर खड़ा हो गया हाथी
हाथी घाट रोड के बीच में खड़ा हो गया। उसके सड़क पर आने से यातायात बंद हो गया। ड्राइवर ने एम्बुलेंस रोक दी और हाथी के सड़क से हटने का इंतजार करने लगा। वह आधा घंटा से अधिक समय तक इंतजार करता रहा, लेकिन हाथी ने सड़क खाली नहीं किया। 

यह भी पढ़ें- सिख प्रतिनिधिमंडल से मिले नरेंद्र मोदी, कहा- हमारे गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी

बच्चे के जन्म के बाद चला गया हाथी
इसी दौरान महिला को तेज दर्द होने लगा। एम्बुलेंस में मौजूद टीम ने मदद की, जिसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। उसने बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के चंद मिनट बाद हाथी सड़क से हट गया। इसके बाद महिला और उसके बच्चे को स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों की सेहत संतोषप्रद है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते देश में बिजली संकट, एक चौथाई पावर प्लांट बंद, कोयले की आवाजाही के लिए यात्री ट्रेनें रद्द